Advertisement

अगस्ता वेस्टलैंड: दुबई में क्रिश्चियन मिशेल को मिली जमानत

बीते दिनों अगस्ता वेस्टलैंड सौदा मामले में कांग्रेस ने मोदी सरकार पर आरोपी क्रिश्चियन मिशेल पर दबाव बनाकर सोनिया गांधी को फंसाने की साजिश रचने का आरोप लगाया था.

क्रिश्चियन मिशेल को दुबई में मिली जमानत क्रिश्चियन मिशेल को दुबई में मिली जमानत
जावेद अख़्तर
  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST

अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर सौदे के कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल को जमानत मिल गई है. दुबई की एक कोर्ट ने मिशेल को जमानत देते हुए अगली सुनवाई के दौरान उन्हें पेश होने का आदेश दिया है. मामले की अगली सुनवाई 26 अगस्त को होगी.

दुबई की अदालत ने मिशेल की जमानत देने वाले का पासपोर्ट रखने का आदेश भी दिया है. अगर मिशेल अगली सुनवाई पर कोर्ट में पेश नहीं होता है तो जमानत देने वाले शख्स को 5 लाख दिरहम जमा कराने होंगे. कोर्ट के इस फैसले के बाद आज ही मिशेल को रिहा कर दिया जाएगा. वहीं, भारत की तरफ से कोर्ट में मिशेल के खिलाफ कोई वकील पेश नहीं किया गया है.

Advertisement

अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर सौदे के बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल को पिछले साल दुबई में पकड़ा गया था. हाल ही में मिशेल के वकील ने दावा किया था कि भारत और यूएई के अधिकारी उन पर अपराध कबूल करने और अपने बयान में कांग्रेसी नेता सोनिया गांधी का नाम लेने का दबाव बना रहे हैं. जिसके बाद कांग्रेस ने मौजूदा सरकार को घेरा भी है.

हालांकि, इस दावे के बारे में पूछे जाने पर सीबीआई ने आरोपों से इनकार किया और कहा कि उनकी टीम ने मिशेल से यूएई में पूछताछ नहीं की. सीबीआई ने बताया कि क्रिश्चियन मिशेल को यूएई के अधिकारियों ने फरवरी 2017 में गिरफ्तार किया था. उन्हें इस साल गिरफ्तार नहीं किया गया जैसा कि उनके वकील दावा कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि भगोड़े के खिलाफ प्रत्यर्पण कार्यवाही यूएई में चल रही है और प्रत्यर्पण का आग्रह किया जा रहा है.

Advertisement

चार्जशीट में कहा गया है कि ट्यूनीशिया, मॉरीशस, भारत, सिंगापुर, स्विट्जरलैंड, दुबई आदि जगहों पर स्थित विभिन्न कंपनियों के जरिए धनशोधन का अपराध किया गया.

2014 में रद्द हुआ था सौदा

भारत ने एक जनवरी 2014 को फिनमेकेनिका की ब्रिटिश अनुषंगी अगस्ता वेस्टलैंड के साथ वह सौदा रद्द कर दिया था जिसके तहत भारतीय वायुसेना को 12 एडब्ल्यू-101 वीवीआईपी हेलीकॉप्टरों की आपूर्ति की जानी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement