Advertisement

एयर कनाडा का विमान रनवे से फिसला, 23 जख्मी

टोरंटो से आई एयर कनाडा की एक उड़ान रविवार को हैलीफैक्स स्टैनफील्ड हवाईअड्डे पर उतरते समय रनवे से फिसल गई, जिसमें 23 व्यक्ति घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी खतरे से बाहर हैं.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 12:50 AM IST

टोरंटो से आई एयर कनाडा की एक उड़ान रविवार को हैलीफैक्स स्टैनफील्ड हवाईअड्डे पर उतरते समय रनवे से फिसल गई, जिसमें 23 व्यक्ति घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी खतरे से बाहर हैं.

हवाईअड्डे के प्रवक्ता पीटर स्परवे ने कहा कि उड़ान संख्या एसी624 वाला विमान बहुत ही कठिनाई से उतरा और रनवे से फिसल गया. स्परवे ने आगे कहा,'फिलहाल हमारे पास जो घायल हैं, उन्हें मामूली चोटें हैं. वे सभी खतरे से बाहर हैं. विमान में 133 यात्री और चालक दल के पांच सदस्य सवार थे. अधिकारियों ने कहा कि घटना में केवल 16 लोग घायल हुए हैं. स्परवे ने कहा कि यह कोई दुर्घटना नहीं है, क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि जब विमान पहुंचा तो वह पूरी तरह नियंत्रण में था.

Advertisement

उन्होंने कहा कि इस बात का कोई संकेत नहीं मिल पाया है कि विमान कठिनाई से क्यों उतरा. उन्हें विमान की स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं है. घटना के वक्त हवाईअड्डे पर बिजली नहीं थी और कम से कम एक घंटे तक बिजली कटी रही. रैंडी हाल नामक एक यात्री ने कहा कि विमान उतरने के लिए एक अच्छे समय के इंतजार में हवाईअड्डे के ऊपर कम से कम 30 मिनट तक चक्कर काटता रहा.

यात्री डेनिस लावोई ने कहा कि उन्होंने विमान से चिंगारी निकलते देखी और विमान उतरते समय दो बार डगमगाया. विमान के रुकने के बाद यात्रियों को आपात द्वारों से निकाला गया.

इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement