Advertisement

मुंबई से उड़ी एअर इंडिया की फ्लाइट में इमरजेंसी अलर्ट, लंदन में लैंडिंग से पहले भेजा सिग्नल

मुंबई से लंदन जाने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट की लैंडिंग नहीं होने की वजह से इमरजेंसी अलर्ट का मैसेज दिया गया है. हालांकि इसके कारणों का पता नहीं चल सका है. एअर इंडिया की फ्लाइट AI129 7700 लंदन के बाहरी इलाके में चक्कर लगी रही है.

Air India की फ्लाइट की लंदन में लैंडिंग नहीं हो सकी है (सांकेतिक तस्वीर) Air India की फ्लाइट की लंदन में लैंडिंग नहीं हो सकी है (सांकेतिक तस्वीर)
नागार्जुन
  • बेंगलुरु,
  • 17 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST

मुंबई से लंदन जाने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट की लैंडिंग नहीं होने की वजह से इमरजेंसी अलर्ट का मैसेज दिया है. हालांकि इसके कारणों का पता नहीं चल सका है. एअर इंडिया की फ्लाइट AI129 7700 लंदन के बाहरी इलाके में चक्कर लगी रही थी.

फ्लाइट ट्रैकर फ्लाइटरडार24 ने बताया कि एयर इंडिया की फ्लाइट ने लंदन के ऊपर से उड़ान भरते समय एक इमरजेंसी सिग्नल भेजा है, हालांकि आपातकालीन सिग्नल क्यों भेजा गया, इसका अभी कारण पता नहीं चल पाया है.

Advertisement

इस तरह के स्क्वाक कोड (इमरजेंसी अलर्ट) अक्सर आपातकालीन परिस्थितियों, जैसे आपातकालीन लैंडिंग आदि के दौरान सुने जाते हैं. स्क्वाक कोड का उपयोग एयर ट्रैफ़िक कंट्रोल (ATC) द्वारा उड़ान भरते समय विमानों की पहचान करने और उन्हें ट्रैक करने के लिए किया जाता है.  

ये स्क्वाक कोड्स सामान्यतः 4 अंकों के होते हैं, जो 0000 से 7777 तक रहते हैं. इनमें से कुछ कोड निश्चित होते हैं, जो विशिष्ट हालात में दर्शाए जाते हैं, जबकि अन्य ATC द्वारा प्रदर्शित किए जाते हैं. 

ATC विमान के लिए स्क्वाक कोड क्रिएट करता है, जब विमान अपनी सीमा में प्रवेश करता है, तो पायलट को विमान के ट्रांसपोंडर में एंट्री करने की अनुमति देने के लिए एक मैसेज भेजा जाता है. ट्रांसपोंडर फिर इसे ATC को वापस भेजता है. एअर इंडिया की फ्लाइट AIC129 में स्क्वाक कोड 7500 था, जो एक आपातकालीन ट्रांसपोंडर कोड है, जो दर्शाता है कि विमान खतरे में था और उसे ATC और अन्य सुरक्षा सेवाओं से तत्काल सहायता की आवश्यकता थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement