Advertisement

अमेरिका में अकाली नेता पर हमला, हरसिमरत ने कांग्रेस और आईएसआई को ठहराया जिम्मेदार

अमेरिका में लगातार दूसरी बार अकाली नेता मनजीत सिंह जीके पर हुए हमले को लेकर अकाली दल ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने इसके जरिए सिख फॉर जस्टिस, कांग्रेस और आईएसआई गठजोड़ पर आरोप लगाया है.

अकाली नेता मनजीत सिंह जीके अकाली नेता मनजीत सिंह जीके
विवेक पाठक
  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 7:26 PM IST

शिरोमणि अकाली दल के नाते और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके पर अमेरिका के कैलीफोर्निया में एक गुरुद्वारे के बाहर भीड़ ने हमला कर दिया. मामले को राजनीतिक तूल देते हुए केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने हमले के पीछे कांग्रेस और आईएसआई को जिम्मेदार ठहराया है.

दरअसल मनजीत सिंह जीके पर यह हमला 25 अगस्त को कैलिफोर्निया के एक गुरुद्वारे के बाहर हुआ है जिसका वी़डियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि जीके के मुंह पर हमलावरों ने कालिख पोती और उनकी पगड़ी भी खोलने की कोशिश की. फिलहाल इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

हमले को लेकर मनजीत सिंह जीके का कहना है कि लगभग 20 लोगों ने उन पर हमला किया और भद्दी भाषा का प्रयोग किया, उन लोगों ने गुरुद्वारे की मर्यादा का भी खयाल नहीं रखा.

बता दें कि मनजीत सिंह जीके और उनके परिवार पर 21 अगस्त को अमेरीका के ही न्यूयॉर्क में खालिस्तान समर्थकों ने हमला किया था. जिसके बाद उन्होंने ट्विटर पर एक वी़डियो संदेश जारी कर लिखा था कि न्यूयॉर्क में उनपर और उनके रिश्तेदार पर एक भीड़ ने हमला किया. मै लड़ा हूं और आखिरी सांस तक लड़ता रहूंगा. इस तरह की कायराना घटनाओं की वजह से वह डरने वाले नहीं हैं.

वहीं अकाली नेता पर हुए हमले को लेकर पंजाब के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर बादल ने कहा कि 'यह हमला आईएसआई के आदेश पर हुआ है. हमने सुषमा (स्वराज) जी से अनुरोध किया है कि वह इस मामले को अपने अमेरिकी समकक्ष तक ले जाएं.'

Advertisement

मामला यहीं नहीं थमा केंद्रीय मंत्री  हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि सिख फॉर जस्टिस को आईएसआई से मदद मिलती है और यह संगठन उसी  के इशारे पर काम करता है. उन्हें उन लोगों का समर्थन प्राप्त है, जो सीधे कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर से जुड़े हैं. जिस जसबीर सिंह लोबाना और उनके बेटों को मनजीत सिंह जीके पर हमला करते हुए देखा गया है वो 1984 के दंगों में जगदीश टाइटलर के खिलाफ दर्ज मामले में गवाह को धमकाने के आरोप में तीन महीने की जेल हो चुकी है. इससे कांग्रेस पार्टी, सिख फॉर जस्टिस और आईएसआई के बीच गठजोड़ की बात साफ होती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement