Advertisement

नकल रोकने के लिए यहां पूरे देश में ही बंद कर दिया इंटरनेट

अल्जीरिया में बुधवार को हाई स्कूल डिप्लोमा की परीक्षा शुरू हुई और पहले ही दिन नकल को रोकने के लिए इंटरनेट ब्लैकआउट कर दिया गया है. कुल दो घंटे के लिए पूरे देश में मोबाइल और फिक्स्ड इंटरनेट ठप रहा. अल्जीरी टेलीकॉम ने बताया कि सरकार के आदेशों के मुताबिक, इंटरनेट सेवा रोक दी गई थी ताकि हाई स्कूल डिप्लोमा टेस्ट बिना बाधा के पूरा हो सके.

प्रतिकात्मक तस्वीर प्रतिकात्मक तस्वीर
वरुण शैलेश
  • अलजीयर्स,
  • 21 जून 2018,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST

भारत में नकल रोकने की तमाम कवायदों को लेकर अक्सर सुर्खियां देखने को मिलती हैं. छात्रों के कपड़े उतारे जाते हैं या घड़ी पहनने की इजाजत नहीं होती है. लेकिन अल्जीरिया से एक ऐसी खबर आई है जो अनोखी है. अल्जीरिया में बुधवार को परीक्षा के दौरान छात्रों को चीटिंग से रोकने के लिए इंटरनेट ही बंद कर दिया गया था.

Advertisement

अल्जीरिया में बुधवार को हाई स्कूल डिप्लोमा की परीक्षा शुरू हुई और पहले ही दिन नकल को रोकने के लिए इंटरनेट ब्लैकआउट कर दिया गया है. कुल दो घंटे के लिए पूरे देश में मोबाइल और फिक्स्ड इंटरनेट ठप रहा. अल्जीरी टेलीकॉम ने बताया कि सरकार के आदेशों के मुताबिक, इंटरनेट सेवा रोक दी गई थी ताकि हाई स्कूल डिप्लोमा टेस्ट बिना बाधा के पूरा हो सके.

अब जब तक यह परीक्षाएं चलेंगी तब तक 7 लाख छात्रों को नकल से रोकने के लिए इंटरनेट ब्लैकआउट जारी रहेगा. 25 जून तक यह परीक्षाएं चलनी हैं. टेलीकॉम एसोसिएशन के अध्यक्ष अली कहलाने के मुताबिक, ऑपरेटर्स के लिए सरकार की मांगों को पूरा करना जरूरी है.

साल 2016 में हुए परीक्षा के दौरान बड़े पैमाने पर नकल हुई थी. इस दौरान परीक्षा में पूछे गए सवाल परीक्षा से पहले ही सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिए गए थे. बीते साल प्रशासन ने ऑपरेटर्स से सोशल मीडिया एक्सेस को प्रतिबंधित करने का आदेश दिया, लेकिन इससे समस्या का समाधान नहीं हुआ. इंटरनेट एक्सेस वाले इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे मोबाइल और टैबलेट्स को इस साल अल्जीरिया के 2000 एग्जाम सेंटर्स पर बैन कर दिया गया है.

Advertisement

शिक्षा मंत्री नौरिया बेनघार्बिट ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर मेटल डिटेक्टर्स लगाए गए हैं। प्रश्नपत्र लीक होने से बचाने के लिए उन जगहं पर भी जैमर्स और सर्विलांस कैमरा लगाए गए जहां प्रश्नपत्र छपे हैं.  बता दें कि इस परीक्षा में 700,000 छात्र शामिल हो रहे हैं. इसके नतीजे 22 जुलाई तक आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement