Advertisement

ट्रेन हाईजैक पर अलग-अलग दावे, पाकिस्तानी सेना बोली रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा, BLA का दावा- 154 अभी भी बंधक

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हाईजैक जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर सस्पेंस बरकरार है. पहले बुधवार रात को पाकिस्तानी ISPR के महानिदेशक अहमद शरीफ चौधरी की तरफ से कहा गया था कि सभी बंधकों को बचा लिया गया है और 33 BLA विद्रोहियों को मार डाला गया है. इसके तुरंत बाद बलूच लिबरेशन आर्मी ने दावा किया है कि अभी-भी उनके कब्जे में 150 से ज्यादा पाक नागरिक हैं. जिन्हें बीएलए ने बंधक बनाया हुआ है.

All hostages rescued from Jaffar Express. All hostages rescued from Jaffar Express.
aajtak.in
  • इस्लामाबाद,
  • 12 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 8:07 AM IST

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हाईजैक जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर सस्पेंस बरकरार है. पाकिस्तानी सेना का कहना है कि रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है. दूसरी तरफ बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का ताजा बयान आया है कि 154 से ज्यादा लोग अब भी उनके बंधक हैं.

पहले बुधवार रात को पाकिस्तानी इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के महानिदेशक अहमद शरीफ चौधरी की तरफ से कहा गया था कि सभी बंधकों को बचा लिया गया है और 33 BLA विद्रोहियों को मार डाला गया है.

Advertisement

बयान में कहा गया, 'पाक सेना ने एयरफोर्स, फ्रंटियर कोर (एफसी) और स्पेशल सर्विस ग्रुप (एसएसजी) के साथ मिलकर बोलन में ट्रेन पर हमला करने वाले 33 आतंकवादियों को एक रेस्क्यू ऑपरेशन में मार गिराया है और सभी बंधकों को सुरक्षित बचा लिया गया है. हालांकि, इस हादसे में 21 यात्रियों की मौत हो गई.'

अब भी बंधक हैं 150 से ज्यादा पाक नागरिक:BLA

इसके तुरंत बाद बलूच लिबरेशन आर्मी ने दावा किया है कि अभी-भी उनके कब्जे में 150 से ज्यादा पाक नागरिक हैं. जिन्हें बीएलए ने बंधक बनाया हुआ है.

बीएलए ने बताया कि ट्रेन में कुल 426 यात्री थे, जिनमें कुल 214 सैन्यकर्मी शामिल थे. ट्रेन हाईजैक के पहले घंटे में 212 यात्री रिहा किए गए थे. अब तक 40 पाक सैन्यकर्मी और 60 बंधक मारे जा चुके हैं.

बीएलए ने दावा किया कि पाकिस्तान की ओर से 16 बार बंधकों को बचाने के लिए कोशिश की है, जिसमें 63 पाक बलों के जवान घायल हुए हैं. बीएलए के अनुसार, अभी-भी उनके कब्जे में 154 से ज्यादा पाक नागरिक हैं, जिन्हें उन्होंने बंधक बनाया हुआ है. 
बीएलए ने ये भी बताया कि इस दौरान उनके 3 लड़ाके भी मारे गए हैं.

Advertisement

बीएलए ने पाकिस्तान की शहबाज सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि हाईजैक के बाद से बीते 24 से ज्यादा वक्त बीत चुका है  और अब पाक सेना के पास हमारी मांग पूरी करने के लिए 18 घंटे बचे हैं.

190 लोगों को बचाया: पाक रेडियो

वहीं, पाकिस्तान रेडियो ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि सेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर 190 लोगों को बचा लिया गया, 37 यात्री घायल हो गए और 57 यात्रियों को बचाकर क्वेटा ले जाया गया है.

'21 यात्री और 4 जवानों की मौत'

ISPR के डायरेक्टर जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने एक पाकिस्तानी समाचार चैनल को बताया कि आतंकवादियों ने 11 मार्च को दोपहर एक बजे ट्रेन को पटरी से उतार दिया था और यात्रियों को बंधक बना लिया था. सुरक्षाबलों ने तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन करते हुए सभी बंधकों की सुरक्षित रिहा सुनिश्चित करते हुए रिहा करा लिया है. हालांकि, इस हादसे में 21 यात्रियों और 4 जवानों की की मौत हो गई है.

उन्होंने ये भी बताया कि हादसे में जो जवान मारे गए हैं. वो अर्धसैनिक फ्रंटियर कोर के जवान हैं. जबकि बलूच लिबरेशन आर्मी ने दावा किया था कि उन्हें 100 से ज्यादा लोगों को मार दिया है.

हमले के बाद ट्रेन में सवार थे 440 यात्री: रेलवे

इसके इतर पाकिस्तानी रेलवे अधिकारियों ने बताया, 'जब हमला हुआ. तब ट्रेन में 440 यात्री सवार थे. दुर्गम इलाके और बंधकों को ढाल के रूप में इस्तेमाल करने वाले आतंकवादियों के खिलाफ शुरू किए ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने उन्हें ढेर कर दिया है. और बड़ी संख्या में यात्रियों को सुरक्षित रिहा करा लिया है.'

Advertisement

पाक पीएम ने की घटना की निंदा

इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने जाफ एक्सप्रेस मामले में पहली प्रतिक्रिया देते हुए हाईजैक की निंदा की और इसे आतंकी घटना करार दिया. पाक पीएम ने एक्स पर अपनी पोस्ट में शहबाज शरीफ ने लिखा, 'मैंने मुख्यमंत्री सरफराज़ बुगती से बात की, जिन्होंने मुझे जाफर एक्सप्रेस पर हुए जघन्य आतंकवादी हमले में नवीनतम घटनाक्रमों के बारे में जानकारी दी. पूरा देश इस कायराना हरकत से गहरे सदमे में है और निर्दोष लोगों की जान जाने से दुखी है. ऐसे कायरतापूर्ण कृत्य शांति के लिए पाकिस्तान के संकल्प को नहीं डिगाएंगे.'

पाकिस्तान पीएम की पोस्ट में आगे लिखा गया है, 'मैं शहीदों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं. अल्लाह उन्हें जन्नत में सर्वोच्च स्थान प्रदान करे और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करे. दर्जनों आतंकवादियों को जहन्नुम भेज दिया गया है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement