Advertisement

सीरिया में तख्तापलट और विद्रोहियों के कब्जे के बाद कैसे हैं भारतीय नागरिक

सीरिया में सभी भारतीय नागरिक सुरक्षित हैं. सरकारी सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी. सूत्रों ने यह जानकारी इस्लामी विद्रोहियों द्वारा सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद को सत्ता से बेदखल करने के कुछ घंटे बाद दी.

फाइल फोटो फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:55 AM IST

सीरिया में सभी भारतीय नागरिक सुरक्षित हैं. सरकारी सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी. सूत्रों ने यह जानकारी इस्लामी विद्रोहियों द्वारा सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद को सत्ता से बेदखल करने के कुछ घंटे बाद दी. सूत्रों ने कहा कि दमिश्क में भारतीय दूतावास अभी भी काम कर रहा है. दूतावास सभी भारतीय नागरिकों के संपर्क में है और वे सुरक्षित हैं. दूतावास सीरिया में भारतीय नागरिकों की सहायता के लिए उपलब्ध है.

Advertisement

आधिकारिक आंकड़े के अनुसार, सीरिया में लगभग 90 भारतीय नागरिक हैं, जिनमें 14 ऐसे हैं जो संयुक्त राष्ट्र के विभिन्न संगठनों में काम कर रहे हैं. एक सूत्र ने कहा, 'हमारा दूतावास सीरिया के दमिश्क में काम करना जारी रखे हुए है. दूतावास सभी भारतीय नागरिकों के संपर्क में है और वे सुरक्षित हैं.'

सीरिया की राजधानी दमिश्क में विद्रोहियों के घुसने और राष्ट्रपति बशर-अल असद के देश छोड़कर भागने संबंधी दावों के बीच सरकार गिरने के साथ ही असद परिवार के 50 साल के शासन का रविवार तड़के अप्रत्याशित अंत हो गया और लोगों ने सड़कों पर उतरकर जश्न मनाया तथा खुशी में हवा में गोलियां भी चलाईं.

राष्ट्रपति असद सीरिया से भागकर रूस पहुंचे
सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़कर रूस भाग गए हैं. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने असद और उनके परिवार को राजनीतिक शरण दे दी है. पहले अटकलें लगाई जा रही थीं कि असद के विमान का रडार से संपर्क टूट गया है और विमान के क्रैश होने की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन अब बशर अल-असद के रूस पहुंचने की पुष्टि हो गई है. उधर, सेना ने असद के देश छोड़ने की पुष्टि करते हुए कहा कि राष्ट्रपति की सत्ता खत्म हो चुकी है.

Advertisement

सीरिया में पिछले 11 दिनों से विद्रोही गुटों और सेना के बीच कब्जे के लिए लड़ाई चल रही थी, विद्रोही लड़ाकों ने रविवार को राजधानी दमिश्क पर भी कब्जा कर लिया, वो सड़कों पर गोलीबारी करके जीत का जश्न मना रहे हैं.

फ्लाइट ट्रैकर से जानकारी मिली है कि असद का विमान सीरिया के लताकिया से उड़ान भरकर मास्को पहुंच गया है. फ्लाइटरडार वेबसाइट के आंकड़ों के अनुसार, रविवार (8 दिसंबर) को एक रूसी सैन्य विमान लताकिया से उड़ान भरकर मास्को पहुंचा.

रूस ने रविवार को कहा कि सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद ने सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण के आदेश देने के बाद पद छोड़ दिया है और अपने देश से चले गए हैं. रूस सीरिया के लताकिया प्रांत में हमीमिम एयर बेस का संचालन करता है, जिसका इस्तेमाल उसने पहले भी विद्रोहियों के खिलाफ हवाई हमले करने के लिए किया है. उधर, सीरिया के सेना ने असद के देश छोड़ने की पुष्टि करते हुए कहा कि राष्ट्रपति की सत्ता खत्म हो चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement