Advertisement

AltNews के मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी पर जर्मनी ने की थी टिप्पणी, भारत का जवाब- बिना जानकारी के ना बोलें

AltNews के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी पर जर्मनी का प्रतिक्रिया देना भारत को रास नहीं आया है. विदेश मंत्रालय की तरफ से दो टूक जवाब दे दिया गया है.

AltNews के को-फाउंडर मोहम्मद जुबेर AltNews के को-फाउंडर मोहम्मद जुबेर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 12:09 AM IST

ऑल्ट न्यूज के को फाउंडर मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. कहने को ये भारत का आतंरिक मामला है, लेकिन इस पर दूसरे देशों की प्रतिक्रिया भी लगातार आ रही है. हाल ही में जर्मनी ने भी इस मुद्दे पर अपने विचार रखे थे. भारत को प्रेस फ्रीडम का सम्मान करने की नसीहत दी थी.

Advertisement

अब जर्मनी की सलाह पर भारत के विदेश मंत्रालय की तरफ से दो टूक जवाब आ गया है. जोर देकर कहा गया है कि बिना जानकारी के बयान देने से बचना चाहिए. अरिंदम बागची कहते हैं कि एक न्यायिक प्रक्रिया होती है. उन मुद्दों पर कमेंट करने से बचना चाहिए जो विचारधीन चल रहे हों. वैसे भी हमारी न्याय प्रणाली की स्वतंत्रता पूरी दुनिया में विख्यात है. ऐसे में बिना जानकारी के बयान देने से बचना चाहिए.

जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले जर्मनी ने मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तार पर बयान जारी किया था. उन्होंने कहा था कि भारत खुद को दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र बताता है. ऐसे में लोकत्रांतिक मूल्यों को उचित सम्मान मिले, प्रेस की आजादी को जगह दी जाए, ये सब जरूरी हो जाता है. अब उसी बयान पर भारत ने ये प्रतिक्रिया दी है. इससे पहले भी देश के आंतरिक मुद्दों पर दूसरे देशों के बयानों का ज्यादा स्वागत नहीं किया गया है.

Advertisement

मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी की बात करें तो उन्हें पिछले महीने 27 को अरेस्ट किया गया था. उन पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप था. दरअसल उनके 2018 के एक ट्वीट का हवाला देकर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया. अभी के लिए अदालत ने उनकी जमानत याचिका भी खारिज कर दी और उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उनकी मुसीबत इसलिए भी ज्यादा बढ़ गई है क्योंकि उनको विदेशों से फंड मिलने का खुलासा हुआ है. दिल्ली पुलिस ने जुबैर की बैंक डिटेल की ED को दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement