Advertisement

अमेरिका में 8 दिन में गोलीबारी की दूसरी घटना, हॉस्पिटल में फायरिंग में 4 की मौत; शूटर भी मारा गया

US Shooting : ओकलाहोमा के टुलसा में एक शख्स बंदूक लेकर मेडिकल ऑफिस की बिल्डिंग में घुसा और उसने फायरिंग कर दी. इसमें चार लोगों की मौत हो गई. आशंका जताई जा रही है कि हमले के बाद शख्स ने भी अपनी जान ले ली. यानी इस हमले में कुल 5 लोगों की मौत हुई है.

अमेरिका के ओकलाहोमा में फायरिंग (फाइल फोटो) अमेरिका के ओकलाहोमा में फायरिंग (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • ओकलाहोमा ,
  • 02 जून 2022,
  • अपडेटेड 7:23 AM IST
  • ओकलाहोमा के टुलसा में हॉस्पिटल कैंपस में फायरिंग
  • फायरिंग में चार की मौत, हमलावर भी ढेर

अमेरिका के ओकलाहोमा (Oklahoma) में बुधवार को गोलीबारी की घटना सामने आई है. ओकलाहोमा के टुलसा (Tulsa) में एक हॉस्पिटल कैंपस की बिल्डिंग में हुई फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गई. इससे पहले मई में अमेरिका के टेक्सास में फायरिंग की घटना सामने आई थी. इसमें 19 स्टूडेंट्स समेत 23 की मौत हो गई थी. 

यहां एक शख्स बंदूक लेकर मेडिकल ऑफिस की बिल्डिंग में घुसा और उसने फायरिंग कर दी. इसमें चार लोगों की मौत हो गई. आशंका जताई जा रही है कि हमले के बाद शख्स ने भी अपनी जान ले ली. यानी इस हमले में कुल 5 लोगों की मौत हुई है. 

Advertisement

हमलावर की मौत की वजह स्पष्ट नहीं

पुलिस ने मृतकों की संख्या की पुष्टि करते हुए बताया कि हमलावर की भी मौत हो गई. हालांकि, पुलिस की ओर से कहा गया है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि हमला क्यों हुआ और हमलावर कैसे मारा गया. हमले के बाद पुलिस ने इमारत के हर कमरे की तलाशी ली, ताकि किसी संभव खतरे को टाला जा सके. इस हमले के बाद सेंट फ्रांसिस हेल्थ सिस्टम ने नताली मेडिकल बिल्डिंग परिसर को बंद कर दिया. 
 
8 दिन पहले हुई थी बड़ी घटना

अमेरिका में फायरिंग की घटना ने एक बार फिर सबको चौंका दिया. इससे पहले टेक्सास के उवाल्डे में एक स्कूल में 18 साल के लड़के ने फायरिंग कर दी थी. हमलावर ने एक एक कमरे में जाकर स्टूडेंट्स पर गोलियां बरसाई थीं. इस हादसे में 19 स्टूडेंट्स समेत 23 लोगों की मौत हो गई थी. इसमें 2 शिक्षक भी शामिल थे. इससे पहले मई में ही बफेलो के सुपरमार्केट में गोलीबारी की घटना हुई थी. यहां एक श्वेत व्यक्ति ने फायरिंग कर दी थी. इसमें 10 अश्वेतों की मौत हो गई थी. 
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement