Advertisement

Bird Flu in US: इंसानों में भी फैलने लगा बर्ड फ्लू, US में 2 मरीजों को हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा

बर्ड फ्लू को 15 साल में सबसे खराब मौसमी फ्लू प्रकोपों ​​में से एक माना जा रहा है. अमेरिका में अब तक अत्यधिक रोगजनक एवियन इन्फ्लूएंजा के 70 मामलों की पुष्टि हो चुकी है.

US में बर्ड फ्लू US में बर्ड फ्लू
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:46 AM IST

पिछले कुछ दिनों से अमेरिका से बर्ड फ्लू की खबरें सामने आ रही हैं. US सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने रूटीन फ्लू अपडेट में कहा है कि वायोमिंग और ओहियो में दो लोगों को H5N1 बर्ड फ्लू की वजह से हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. ओहियो के मरीज को छुट्टी दे दी गई है, जबकि वायोमिंग का मरीज अभी भी अस्पताल में है. रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों मरीजों को सांस से जुड़ी दिक्कतें सामने आईं थीं.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, University of Saskatchewan के वैक्सीन एवं संक्रामक रोग संगठन की विषाणु विज्ञानी एंजेला रासमुसेन ने कहा, "इससे पता चलता है कि H5N1 बहुत गंभीर हो सकता है और हमें इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए. मैं उन रोगियों में H5N1 के बारे में बहुत चिंतित हूं, जिनका इलाज उन अस्पतालों में किया जा रहा है जहां कई फ्लू के रोगी भी हैं."

बता दें कि इस बर्ड फ्लू को 15 साल में सबसे खराब मौसमी फ्लू प्रकोपों ​​में से एक माना जा रहा है. 

मुर्गी पालन करने से पॉजिटिव आई रिपोर्ट

रिपोर्ट के मुताबिक, व्योमिंग स्वास्थ्य विभाग के एक बयान में कहा गया है कि प्लैट काउंटी, व्योमिंग की एक बुजुर्ग महिला को दूसरे राज्य के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसकी स्वास्थ्य संबंधी ऐसी स्थितियां हैं, जो लोगों को बीमारी के प्रति अधिक संवेदनशील बना सकती हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश में बर्ड फ्लू के बाद एक्शन में तेलंगाना सरकार, जानवरों के फूड मेन्यू में किया बदलाव

CDC रिपोर्ट में दावा किया गया है कि महिला को संक्रमण तब हुआ, जब वह मुर्गी पालन कर रही थी. इसके बाद उसका H5N1 टेस्ट पॉजिटिव आया. दूसरी तरफ, ओहियो स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में कहा कि ओहियो के मर्सर काउंटी में एक शख्स को H5N1-पॉजिटिव मुर्गी पालन करते वक्त संक्रमण हुआ. 

अमेरिका में अब तक अत्यधिक रोगजनक एवियन इन्फ्लूएंजा के 70 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. यह पहली बार पिछले साल गायों में पाया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement