Advertisement

अमेरिका में मृत्युदंड प्राप्त पहले भारतवंशी की सजा की तारीख तय

एक बच्ची और उसकी दादी की हत्या करने के दोषी भारतीय मूल के एक व्यक्ति के मृत्युदंड की तारीख अगले महीने निर्धारित की गई है. रघुनंदन यांदामुरी (32) को 2014 में 61 वर्षीय भारतीय महिला और उसकी 10 महीने की पोती का अपहरण कर हत्या करने के जुर्म में मृत्युदंड दिया गया था.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
केशवानंद धर दुबे
  • वॉशिंगटन,
  • 12 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:46 AM IST

एक बच्ची और उसकी दादी की हत्या करने के दोषी भारतीय मूल के एक व्यक्ति के मृत्युदंड की तारीख अगले महीने निर्धारित की गई है. रघुनंदन यांदामुरी (32) को 2014 में 61 वर्षीय भारतीय महिला और उसकी 10 महीने की पोती का अपहरण कर हत्या करने के जुर्म में मृत्युदंड दिया गया था.

23 फरवरी तय की गई तारीख

स्थानीय सुधार गृह के अधिकारियों ने यांदामुरी के मृत्युदंड की तारीख 23 फरवरी तय की है. हालांकि, पेनसिलवानिया के गवर्नर टॉम वुल्फ की ओर से 2015 में मृत्युदंड पर रोक के कारण सजा पर पाबंदी लग सकती है.

Advertisement

मृत्युदंड का सामना करने वाला पहला भारतीय-अमेरिकी

यांदामुरी मृत्युदंड का सामना करने वाला पहला भारतीय-अमेरिकी है. संघीय अधिकारियों ने आरोप लगाया कि फिरौती के लिए रची गयी साजिश के तहत हत्याएं की गई. आंध्रप्रदेश के निवासी यांदामुरी एच-1 बी वीजा पर अमेरिका आया था. उसने इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में एडवांस डिग्री ले रखी है. उसकी दोषसिद्धि के बाद उसे बताया गया कि उसपर मृत्युदंड लगाया गया है. बाद में उसने अपनी सजा के खिलाफ अपील की लेकिन अप्रैल में अपील ठुकरा दी गई.

सजा पर लग सकती है रोक

स्थानीय टाइम्स हेराल्ड ने बुधवार को बताया कि जानलेवा इंजेक्शन के जरिए उसकी मौत की तारीख 23 फरवरी निर्धारित की गई है. लेकिन गवर्नर टॉम वुल्फ की ओर से मृत्युदंड पर प्रतिबंध के कारण सजा पर रोक लग सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement