Advertisement

अमेरिका: फ्लोरिडा के पनामा शहर में संदिग्ध ने की गोलीबारी, 1 घायल

न्यूज़ एजेंसी AP के मुताबिक, नॉर्थ फ्लोरिडा में एक अपार्टमेंट के पास एक संदिग्ध व्यक्ति ने गोलीबारी की. इस गोलीबारी में अभी तक एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है.

पुलिस ने इलाके को घेरा (Photo- Twitter) पुलिस ने इलाके को घेरा (Photo- Twitter)
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2018,
  • अपडेटेड 2:17 AM IST

अमेरिका में एक बार फिर गोलीबारी की घटना सामने आई है. मंगलवार दोपहर फ्लोरिडा के पनामा शहर में एक व्यक्ति ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने इलाके को घेर लिया है. चश्मदीदों की मानें तो उन्होंने करीब 50 से अधिक बार गोली चलने की आवाज़ सुनी.

न्यूज़ एजेंसी AP के मुताबिक, नॉर्थ फ्लोरिडा में एक अपार्टमेंट के पास एक संदिग्ध व्यक्ति ने गोलीबारी की. इस गोलीबारी में अभी तक एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है. पुलिस ने सबसे पहले पहुंचते ही आस-पास के इलाके को खाली कराया, जिस जगह फायरिंग हुई वहां पर कई ऑफिस और स्कूल हैं.

Advertisement

अपार्टमेंट के पास ही रेस्तरां के मालिक किम के मुताबिक, उन्होंने यहां पर गोली चलने की आवाज़ सुनी. जिसके बाद सैकड़ों पुलिसवाले यहां पर आ गए हैं.

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, शूटर अभी भी एक बैंक में मौजूद है और रुक-रुक कर गोलीबारी कर रहा है. हालांकि, अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि नहीं की है.

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में अमेरिका में गोलीबारी की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. हाल में करीब 5 लाख स्टूडेंट ने देश में गन नीति के विरोध में मार्च भी निकाला था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement