Advertisement

अमेरिका सभी विकल्पों पर विचार कर रहा: विदेश मंत्री पोम्पियो

तेहरान ने अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो के उन सभी आरोपों को खारिज करते हुए अपने हाथ खड़े कर दिए हैं जिसमें तेल टैंक पर हुए हमलों के पीछे ईरान का हाथ बताया गया है.

पोम्पियो,(फाइल फोटो) पोम्पियो,(फाइल फोटो)
aajtak.in
  • ,
  • 17 जून 2019,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा है कि अमेरिका में तेल के दो टैंकरों पर हुए हमलों का जवाब देने के लिए सभी मुमकिन विकल्पों पर विचार कर रहा है. पोम्पियो के सीबीएस को दिए साक्षात्कार के हवाले से अमेरिकी समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने कहा है कि अमेरिका सभी विकल्पों पर विचार कर रहा है. हमने राष्ट्रपति को इस बात की दो बार जानकारी दे दी है. उन्होंने कहा कि विकल्पों में सैन्य विकल्प भी है. पोम्पियो ने कहा कि वाशिंगटन ईरान के साथ मौजूदा तनाव को और ज्यादा बढ़ने से रोकना चाहता है.

Advertisement

उसी दिन फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ने युद्ध रोकने के लिए हर वह मुमकिन काम किया जो वे कर सकते हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि अमेरिका युद्ध नहीं चाहता है. आगे पोम्पियो ने कहा कि व्यापारिक जहाजों पर इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान ने स्पष्ट इरादों से हमला किया था ताकि जलमार्ग से विमानों को जाने से रोका जा सके. शीर्ष अमेरिकी राजनयिक ने अपनी बात दोहराते हुए एक बार फिर कहा कि तेल के टैंकरों पर हुए हमलों के पीछे ईरान का हाथ है. पोम्पियो ने जोर देकर कहा कि अमेरिका वैश्विक ऊर्जा आपूर्ति के लिए महत्वपूर्ण जलमार्ग होर्मुज में यात्रा करने की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा.

ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि अमेरिका अपने आर्थिक आतंकवाद को ईरान पर थोपने के लिए अपनी जोड़तोड़ की कूटनीति के तहत ये आरोप लगा रहा है. तेहरान ने पोम्पियो के उन सभी आरोपों को खारिज करते हुए अपने दोनों हाथ खड़ा दिया जिसमें तेल टैंक पर हुए हमलों के पीछे ईरान का हाथ बताया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement