Advertisement

'अमेरिका का स्वर्णिम दौर शुरू', राष्ट्रपति बनने के बाद पहले संबोधन में क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को शपथ ली. शपथ लेने के बाद दिए अपने भाषण में ट्रंप ने कहा कि 'अमेरिका का स्वर्णिम काल अभी से शुरू हो गया है.' ट्रंप ने कहा कि अब दुनिया में कोई भी देश हमारा इस्तेमाल नहीं कर पाएगा.

ट्रंप ने ली राष्ट्रपति पद की शपथ. ट्रंप ने ली राष्ट्रपति पद की शपथ.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:06 PM IST

अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को शपथ ली. शपथ लेने के बाद दिए अपने भाषण में ट्रंप ने कहा कि 'अमेरिका का स्वर्णिम काल अभी से शुरू हो गया है.' ट्रंप ने कहा कि अब दुनिया में कोई भी देश हमारा इस्तेमाल नहीं कर पाएगा. डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ग्रहण के बाद अपने पहले भाषण में कहा, 'अमेरिका के स्वर्णिम युग की शुरुआत हो गई है. हम अपनी संप्रभुता बनाए रखेंगे. दुनिया हमारा इस्तेमाल नहीं कर सकेगी. अमेरिका में अब घुसपैठ नहीं होगी.' इस दौरान एक बार फिर ट्रंप ने मेक अमेरिका ग्रेट अगेन का नारा दोहराया. इस दौरान ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में अब सेंसरशिप नहीं होगी.

Advertisement

इस दौरान ट्रंप ने कहा कि आज की तारीख अमेरिकियों के लिए आजादी का दिन है. अब हमारे देश का कोई भी इस्तेमाल नहीं कर पाएगा. जो भी इस देश का इस्तेमाल करेगा उसे सबक सिखाया जाएगा. ट्रंप ने अपने ऊपर चुनाव प्रचार के दौरान हुए हमले का जिक्र करते हुए कहा कि वह इसलिए ही बच गए क्योंकि उन्हें अमेरिका को बहुत आगे ले जाना है. 

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप बने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति, शपथग्रहण के साथ टूटे ये रिकॉर्ड

'पूरे देश में अमेरिका का सम्मान होगा'

ट्रंप ने कहा, 'आज से, हमारा देश फिर से समृद्ध होगा और पूरी दुनिया में हमारा सम्मान किया जाएगा. हम किसी देश को खुद का अब और फायदा उठाने की अनुमति नहीं देंगे. हमारी संप्रभुता को दोबारा हासिल किया जाएगा. हमारी सुरक्षा बहाल की जाएगी. हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता एक ऐसा राष्ट्र बनाना होगा जो गौरवान्वित, समृद्ध और स्वतंत्र हो.'

दक्षिणी सीमा पर लगाई इमरजेंसी

Advertisement

राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप ने अपने पहले भाषण में कहा, 'हम अपनी दक्षिणी सीमा पर नेशनल इमरजेंसी की घोषणा करते हैं.' ट्रंप ने मेक्सिको के साथ लगती अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर घुसपैठ को रोकने के लिए सेना भेजने का भी ऐलान किया है. उन्होंने कहा, 'अवैध प्रवासियों को वहीं छोड़कर आएंगे जहां से वो आए हैं.'

इस दौरान ट्रंप ने कहा कि आज कई कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करेंगे. पकड़ने और छोड़ने की प्रथा ख़त्म, दक्षिणी सीमा पर सैनिक भेजेंगे.

131 साल बाद हुआ ऐसा 

अमेरिका की राजनीति में व्हाइट हाउस छोड़ने के 4 साल बाद वापसी करना पाना लगभाग असंभव माना जाता है, लेकिन डोनाल्ड ट्रंप इस नामुमकिन लक्ष्य को मुमकिन बनाकर इतिहास रच दिया है. ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दोबारा शपथ ग्रहण कर पूर्व राष्ट्रपति ग्रोवर क्लीवलैंड के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. ग्रोवर क्लीवलैंड पहले अमेरिकी राष्ट्रपति थे, जिन्होंने व्हाइट हाउस से 4 साल बाहर होने के बाद जोरदार वापसी का 131 साल पहले रिकॉर्ड बनाया था. ग्रोवर क्लीवलैंड 1885 से 1889 और 1893-1897 तक अमेरिका के दो बार राष्ट्रपति रहे. उनके बाद डोनाल्ड ट्रंप दूसरे ऐसे नेता हैं, जिन्होंने 4 साल के अंतराल के बाद सत्ता में वापसी की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement