Advertisement

अमेरिका के एरिजोना में भीषण गर्मी का प्रकोप, हवाई सेवाएं बाधित

गर्मी के चलते लोग अपने घरों से निकलना बंद कर चुके हैं. मौसम विभाग ने भी इसे लेकर अलर्ट जारी किया है और जरूरी होने पर ही लोग बाहर निकल रहे हैं. फोनिक्स में गर्मी की चपेट में सिर्फ इंसान और जानवर नहीं, बल्कि हवाई सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं.

heat wave heat wave
साद बिन उमर
  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2017,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST

अमेरिका के एरिजोना के फोनिक्स इलाके में भीषण गर्मी ने 27 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. हालत ये है कि इलाके में चल रही गर्म हवाओं के चलते विमान सेवाएं तक रोक दी गई हैं. यहां पारा 48 डिग्री सेल्सियस तक चला गया है जो कि इलाके के लिए बेहद असामान्य है.

गर्मी के चलते लोग अपने घरों से निकलना बंद कर चुके हैं. मौसम विभाग ने भी इसे लेकर अलर्ट जारी किया है और जरूरी होने पर ही लोग बाहर निकल रहे हैं. फोनिक्स में गर्मी की चपेट में सिर्फ इंसान और जानवर नहीं, बल्कि हवाई सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं.

Advertisement

इस हफ्ते फोनिक्स शहर के हवाई अड्डे से 50 विमानों की उड़ान रद्द कर दी गई. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक सोमवार को फोनिक्स का तापमान 48 डिग्री सेल्सियस था. जो कि हैरानी की बात है. इससे पहले इस तरह की प्रचंड गर्मी का सामना फोनिक्स के लोगों को 26 जून 1990 को करना पड़ा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement