Advertisement

अनुच्छेद 370 हटाने से पहले भारत ने जानकारी नहीं दी: अमेरिका

अमेरिका का कहना है कि जम्मू-कश्मीर की विशेष संवैधानिक स्थिति को रद्द किए जाने से पहले भारत सरकार ने अमेरिकी सरकार से परामर्श नहीं किया और न ही सूचित किया.

भारतीय संसद की फाइल फोटो भारतीय संसद की फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 12:07 AM IST

भारत ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने का ऐतिहासिक फैसला किया. हालांकि अब इस फैसले को लेकर अमेरिका का कहना है कि जम्मू-कश्मीर की विशेष संवैधानिक स्थिति को रद्द किए जाने से पहले भारत सरकार ने अमेरिकी सरकार से परामर्श नहीं किया और न ही सूचित किया. दरअसल, ऐसी खबरें थीं कि भारत ने अनुच्छेद 370 हटाए जाने से पहले अमेरिका को जानकारी दी थी.

Advertisement

एक दिन पहले मंगलवार को अमेरिका ने कहा कि उसे जम्मू कश्मीर के दर्जे को बदलने के भारत के कदम की जानकारी मिली है और नई दिल्ली ने इसे बिल्कुल आंतरिक मामला बताया है. विदेश विभाग के प्रवक्ता मोर्गन ओर्टागस ने एक सधे हुए बयान में कुछ कश्मीरी नेताओं को हिरासत में लिए जाने की खबरों पर चिंता व्यक्त की और व्यक्तिगत अधिकारों का सम्मान और प्रभावित लोगों से वार्ता करने का आग्रह किया.

अमेरिका ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भी शांति और स्थिरिता बनाए रखने का आग्रह किया. बयान के अनुसार, "हम जम्मू कश्मीर के घटनाक्रम पर बराबर नजर रखे हुए हैं. हमें भारत की ओर से जम्मू कश्मीर के संवैधानिक दर्जे में संशोधन करने की घोषणा और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने की योजना की जानकारी मिली है." बयान के अनुसार, "हमने पाया कि भारत सरकार ने इन कार्रवाइयों को एक बिल्कुल आंतरिक मामला बताया है."

Advertisement

बयान में कहा गया है, "हम नेताओं को हिरासत में लेने संबंधी खबरों पर चिंतित हैं और व्यक्तिगत अधिकारों और प्रभावित समुदायों से चर्चा करने का आग्रह करते हैं." बयान के अनुसार, "हम सभी पक्षों से एलओसी पर शांति और स्थिरिता कायम रखने का आग्रह करते हैं."

भारत सरकार ने सोमवार को जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटा दिया था और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों -जम्मू कश्मीर और लद्दाख में परिवर्तित कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement