Advertisement

अमेरिकाः वर्जीनिया में पार्टी में बरसाईं अंधाधुंध गोलियां, 2 लोगों की मौत

अमेरिका के वर्जीनिया में एक पार्टी के दौरान फायरिंग का मामला सामने आया है. हमले में एक महिला समेत 2 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक पार्टी के दौरान किसी बात को लेकर बहस हो गई थी. तभी गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई देने लगी. लोग यहां-वहां भागने लगे. हमले में 5 लोग घायल भी बताए जा रहे हैं.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नॉरफ़ॉक ,
  • 05 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:03 AM IST

अमेरिका में फायरिंग की घटनाएं बदस्तूर जारी हैं. रविवार को एक बार फिर से अमेरिका के वर्जीनिया में एक पार्टी में अंधाधुंध फायरिंग का मामला सामने आया है. हमले में 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 5 लोग घायल हो गए हैं. फायरिंग के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. लोग अपनी जान बचाने के लिए यहां-वहां भागने लगे.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक वर्जीनिया के नोरफोक में एक पार्टी चल रही थी, सभी लोग एंजॉय कर रहे थे. तभी अचानक गोलियां चलने लगीं. लोगों में दहशत फैल गई. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने 4 युवतियों और 3 युवकों को गोली से भून दिया. ये घटना आधी रात को हुई है. हमले में 2 लोगों की मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि ओल्ड डोमिनियन यूनिवर्सिटी के पास एक घर में यह घटना हुई है. हमले में 25 वर्षीय ज़ाब्रे मिलर और 19 वर्षीय एंजेला मैकनाइट की अस्पताल में मौत हो गई. 

पुलिस अधिकारी माइकल गोल्डस्मिथ ने मेयर केनेथ अलेक्जेंडर, नॉरफ़ॉक सिटी मैनेजर चिप फाइलर और नॉरफ़ॉक शेरिफ जो बैरन के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि हम जांच कर रहे हैं. इसमें सामने आया है कि हमलावर ने खतरनाक हथियारों से हमला किया था.

Advertisement

वहीं ओल्ड डोमिनियन यूनिवर्सिटी ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि नॉरफ़ॉक स्टेट यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट ऑफ-कैंपस प्लेस पर हाउस पार्टी  कर रहे थे. इस दौरान किसी ने गोलीबारी कर दी. हमले में कई स्टूडेंट घायल हुए हैं. 

वहीं पुलिस अधिकारी गोल्डस्मिथ ने कहा कि शुरुआती जांच में  सामने आया है कि पार्टी के दौरान किसी बात को लेकर पार्टी कर रहे बहस होने लगी. फिर बात इतनी बढ़ गई कि किसी ने बंदूक निकालकर फायरिंग करना शुरू कर दिया.

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement