Advertisement

अमेरिका जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, कोरोना संबंधी यात्रा प्रतिबंध हटे

अमेरिका (America) ने सोमवार को ढेर सारे देशों के यात्रियों पर कोविड-19 के मद्देनजर लगाए यात्रा प्रतिबंध (Travel Restrictions) हटा दिए. हालांकि, ये छूट शर्तों के साथ दी गई है.

सांकेतिक तस्वीर (Reuters) सांकेतिक तस्वीर (Reuters)
aajtak.in
  • वाशिंगटन,
  • 08 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST
  • अमेरिका ने हटाए सभी यात्रा प्रतिबंध
  • कोरोना के मद्देनजर लगाए थे प्रतिबंध
  • यात्रा के लिए टीका लगा होना जरूरी

वैश्विक महामारी कोरोना (Coronavirus) का प्रकोप अभी भी जारी है. लेकिन अब यह धीरे-धीरे कम हो रहा है. इसी के मद्देनजर, अमेरिका ने सोमवार को ढेर सारे देशों के यात्रियों पर कोविड-19 के मद्देनजर लगाए यात्रा प्रतिबंध (Travel Restrictions) हटा दिए. इन देशों में मैक्सिको, कनाडा और यूरोप के ज्यादातर देश शामिल हैं.

हवाई यात्रा के नए नियमों के तहत इन देशों के वही यात्री अमेरिका की यात्रा कर सकते हैं जो कोविड-19 रोधी टीकों की पूर्ण खुराक ले चुके हैं. यात्रियों को पूर्ण टीकाकरण के प्रमाणपत्र और संक्रमित ना होने की पुष्टि करने वाली रिपोर्ट दिखानी होगी.

Advertisement

सड़क मार्ग से यात्रा के नए नियमों के अनुसार, मैक्सिको तथा कनाडा से आने वाले लोगों को टीकाकरण का प्रमाणपत्र दिखाना होगा, लेकिन किसी तरह की कोई जांच रिपोर्ट दिखाने की जरूरत नहीं होगी.

सभी एयरलाइंस, यूरोप और अन्य जगहों से अधिक यात्रियों के आने की उम्मीद कर रही हैं. यात्रा एवं विशलेषण कम्पनी ‘सिरियम’ के आंकड़ों के अनुसार, एयरलाइंस ब्रिटेन और अमेरिका के बीच पिछले महीने की तुलना में इस महीने उड़ानों में 21 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. नियमों में बदलाव से, सड़क के रास्ते मैक्सिको तथा कनाडा आने-जाने वाले लोगों की संख्या में भी इजाफा होगा.

अमेरिका ने कुछ देशों पर लगाई थी रोक

दरअसल, कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण अमेरिका ने कुछ देशों से लोगों के देश आने पर रोक लगा दी थी. रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केन्द्र के अनुसार, अमेरिका में केवल वहीं यात्री आ सकते हैं, जिन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा आपात इस्तेमाल के लिए स्वीकृत किए गए किसी कोविड-19 रोधी टीके की पूर्ण खुराक ली हो.

Advertisement

हवाई यात्रा करने वाले सभी यात्रियों से जुड़ी पूर्ण जानकारी ‘एयरलाइंस’ को रखनी होगी, किसी भी नियम के उल्लंघन पर उन्हें 35,000 डॉलर तक के जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है.

अमेरिका में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले

दुनियाभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कुल मामले अब 24 करोड़ के पार पहुंच गए हैं और इससे मरने वालों की संख्या 50 लाख के पार पहुंच गई है. खासतौर से अमेरिका, भारत, ब्राजील, इंडोनेशिया में कोरोना का प्रकोप ज्यादा है. अमेरिका में सबसे ज्यादा केस मिले हैं. वहां कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या साढ़े चार करोड़ के आंकड़े के पार पहुंच गई है और कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा साढ़े सात लाख के पार पहुंच गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement