Advertisement

ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगी मिशेल ओबामा... निजी जीवन को लेकर उठ रहे कई सवाल

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा ने डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होने का निर्णय लिया है. हालांकि मिशेल ओबामा शपथ ग्रहण समारोह में क्यों शामिल नहीं हो रही हैं, इसको लेकर उनकी तरफ से कोई सफाई नहीं आई है.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा देश के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगी. अमेरिकी इतिहास में बीते 150 सालों में ये पहला मौका है जब पूर्व राष्ट्रपति और उनके पति या पत्नी इस समारोह में भाग नहीं ले रहे हैं. हालांकि मिशेल ओबामा शपथ ग्रहण समारोह में क्यों शामिल नहीं हो रही हैं, इसे लेकर उनके कार्यालय ने कोई  विशेष स्पष्टीकरण नहीं दिया है.

Advertisement

मिशेल ओबामा अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के राजकीय अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हुई थी. जिसमें  बराक ओबामा को ट्रम्प के साथ बातचीत करते देखा गया था. जिसका फोटो भी वायरल हो रहा है. बराक ओबामा अगले सप्ताह होने वाले डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं.  

मिशेल ओबामा के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होने पर एक चैनल ने बताया कि मिशेल ओबामा का शेड्यूल काफी व्यस्त था और वो हवाई में छुट्टी पर थीं, इसलिए शामिल नहीं हुईं.  

'बराक और मिशेल ओबामा के बीच सबकुछ ठीक नहीं'

डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में मिशेल ओबामा के शामिल नहीं होने की खबर आने के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं, और कई अफवाहें भी फैलाई जा रही हैं. सोशल मीडिया पर इस तरह की बात लगातार चल रही है कि बराक और मिशेल ओबामा के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है और वो तलाक ले सकते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बराक ओबामा ने इस इंडियन फिल्म को बताया अपना फेवरेट, बोले- आपको भी देखनी चाहिए

हालांकि बराक और मिशेल ओबामा के बीच कलह की खबरें निराधार बताई जा रही हैं. उनके करीबी सूत्रों का कहना है कि उन्होंने इसलिए ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं शामिल होने का फैसला लिया क्योंकि वह कार्यक्रम में बिना मन के शामिल नहीं हो चाहती हैं. 

'किसी भी तरह का दिखावा पसंद नहीं'
ऐसा माना जा रहा है कि पूर्व में ट्रम्प द्वारा बराक ओबामा पर की गई अपमानजनक और नस्लवादी टिप्पणियों के कारण वो खफा हैं और केवल दिखावे की खुशी के लिए वो शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होना चाहती हैं. सूत्रों का कहना है कि मिशेल को नकली चेहरा पसंद नहीं है, ना ही वो किसी भी तरह का दिखावा का पसंद करती हैं.

यह भी पढ़ें: बराक ओबामा ने कमला हैरिस को दी जन्मदिन की बधाई, देखें US Top 10

कई प्रमुख हस्तियां शामिल नहीं हो रही हैं
सूत्रों का कहना है कि मिशेल ओबामा आठ साल तक प्रथम महिला के रूप में जनता और देश की भलाई के लिए जो कुछ भी कर सकती थीं वो सब किया है. बता दें कि मिशेल ओबामा शपथ ग्रहण समारोह में अनुपस्थित रहने वाली एकमात्र डेमोक्रेट नहीं होंगी. पूर्व हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी और कांग्रेस महिला अलेक्जेंड्रिया ओकासियो-कोर्टेज़ जैसी अन्य प्रमुख हस्तियां भी 20 जनवरी को समारोह में भाग नहीं लेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement