
अमेरिका के न्यूज जर्सी में बुधवार को एक मस्जिद के बाहर इमाम की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इमाम पर फायरिंग क्यों की गई, इसकी वजह अबतक सामने नहीं आई है. राज्य के गवर्नर ने पूजा घरों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास करने का वादा किया है.
पीड़ित की पहचान हसन शरीफ के रूप में हुई है. गवर्नर फिल मर्फी ने बताया कि अधिकारियों को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि उन्हें किसने और क्यों गोली मारी है.
नेवार्क पब्लिक सेफ्टी डायरेक्टर फ्रिट्ज फ्रैगे ने बताया, शरीफ को मोहम्मद नेवार्क मस्जिद के बाहर बुधवार की सुबह छह बजे गोली मारी गई थी. उन्हें तुरंत पास के यूनिवर्सिटी अस्पताल ले जाया गया. अधिकारियों ने बताया कि जब उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया तो उनकी हालत काफी गंभीर थी.
इस मामले में अबतक कोई गिरफ्तारी नहीं
इस घटना के घंटों बाद तक पुलिस ने किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया था. अधिकारियों ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि हिंसा किस वजह से हुई और क्या इमाम को ही निशाना बनाया गया था.
CNN के मुताबिक, पब्लिक सेफ्टी डायरेक्टर ने कहा, फायरिंग की इस घटना की जांच चल रही है और कोई अन्य जानकारी उपलब्ध नहीं है. मस्जिद से इस मामले में कुछ जानकारी मांगी गई है.
इस मामले में अमेरिका का सबसे बड़ा मुस्लिम नागरिक अधिकार और वकालत संगठन काउंसिल ऑन अमेरिकन-इस्लामिक रिलेशंस इन न्यूज जर्सी (CAIR-NJ) घटना के बारे में जानकारी जुटा रहा है. संगठन स्थानीय लोगों को पुलिस के पास जाने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है.
गवर्नर ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को दिया आश्वासन
घटना के बारे में बात करते हुए गवर्नर मर्फी ने कहा, "ऐसे समय में जब मुस्लिम समुदाय पूर्वाग्रह की घटनाओं और अपराधों में बढ़ोतरी से चिंतित है, मैं मुस्लिम समुदाय और सभी धर्मों के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम अपनी शक्ति में सब कुछ करेंगे. विशेषकर हमारे पूजा घरों में या उसके आसपास सभी निवासी सुरक्षित हैं."