Advertisement

अमेरिका में Donald Trump के लिए कैसे बड़ी चुनौती बन रही ये भारतवंशी महिला

अमेरिका में इस साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की जंग बढ़ती जा रही है. रिपब्लिकन पार्टी की ओर से पहले चार दावेदार थे, लेकिन अब डोनाल्ड ट्रंप और भारतीय मूल की निक्की हेली ही बचीं हैं. निक्की हेली, ट्रंप के सामने बड़ी चुनौती बनती जा रहीं हैं.

डोनाल्ड ट्रंप और निक्की हेली. डोनाल्ड ट्रंप और निक्की हेली.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:58 PM IST

अमेरिका में इस साल राष्ट्रपति चुनाव हैं. रिपब्लिकन पार्टी की ओर से पहले चार दावेदार थे. लेकिन पहले विवेक रामास्वामी और फिर रॉन डिसेंटिस इस रेस से बाहर हो गए. रिपब्लिकन की ओर से अब बस दो दावेदार बचे हैं. पहले हैं- पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. और दूसरी हैं- भारतीय मूल की निक्की हेली.

सीएनएन को दिए एक इंटरव्यू में निक्की हेली ने ट्रंप का जिक्र करते हुए कहा, 'वो वही हैं, जिनके खिलाफ मैं लड़ रही हूं. वो यही चाहते हैं. दिन के आखिर में, वो सबसे आगे होते हैं. वही एक हैं जिनसे मैं सिर्फ 7 प्वॉइंट दूर हूं. वो वही हैं जिनके खिलाफ हम लड़ रहे हैं. मुझे बहस करने के लिए किसी और की जरूरत नहीं है.'

Advertisement

निक्की हेली खुद को डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ सबसे महत्वपूर्ण चुनौती के तौर पर पेश कर रहीं हैं. नए सर्वे में न्यू हैम्पशायर में दोनों के बीच बराबर की लड़ाई दिख रही है. 

रॉन डिसेंटिस भले ही इस रेस में थे, लेकिन निक्की हेली ने उन्हें कभी चुनौती नहीं माना. निक्की ने डिसेंटिस के साथ डिबेट में हिस्सा लेने से साफ इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा था, अगर ट्रंप इस डिबेट में नहीं हैं तो इसका कोई मतलब नहीं है.

ट्रंप बनाम निक्की हेली

न्यू हैम्पशायर में प्राइमरी इलेक्शन से पहले अमेरिकन रिसर्च ग्रुप ने सर्वे किया है. इसके मुताबिक, यहां ट्रंप और निक्की हेली में बराबर की टक्कर है.

सर्वे के नतीजों के मुताबिक, ट्रंप और निक्की को रिपब्लिकन वोटर्स के 40% वोट मिलने का अनुमान है. ये तब है जब कुछ दिन पहले ही आयोवा कॉकस में ट्रंप पहले और निक्की तीसरे नंबर पर रही थीं.

Advertisement

दिसंबर में यहां पर ट्रंप को 33% और निक्की को 29% वोट मिलने का अनुमान था. दिसंबर में दोनों का समर्थन बढ़ा है. जनवरी में ट्रंप को 37% और निक्की को 33% रिपब्लिकन वोटर्स का समर्थन मिलता दिख रहा है.

आयोवा कॉकस में दूसरे नंबर पर रहे रॉन डिसेंटिस को न्यू हैम्पशायर में सिर्फ 4% रिपब्लिकन वोटर्स का समर्थन मिलता नजर आ रहा है. हालांकि, डिसेंटिस अब इस रेस से बाहर हो गए हैं.

निक्की हेली की रणनीति

न्यू हैम्पशायर में बस कुछ ही घंटों में प्राइमरी इलेक्शन होने हैं. इससे पहले निक्की हेली खुद को ट्रंप के सामने वन-ऑन-वन मैच के रूप में पेश कर रहीं हैं.

निक्की हेली ने एक्स पर पोस्ट किया, 'मेरी स्टाइल और अप्रोच जो बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप से अलग है. कोई ड्रामा नहीं. कोई बदला नहीं. कोई शिकायत नहीं. सिर्फ रिजल्ट.'

उन्होंने हाल ही में न्यू हैम्पशायर में बढ़त हासिल की है. उन्हें यहां के गवर्नर क्रिस सुनुनु का समर्थन हासिल किया है.

आयोव में भले ही निक्की हेली पिछड़ गईं, लेकिन न्यू हैम्पशायर में उनके पास ट्रंप से आगे निकलने का मौका है. जानकार मानते हैं कि अगर आयोवा के बाद ट्रंप न्यू हैम्पशायर में भी जीत जाते हैं तो फिर निक्की हेली के लिए उनका मुकाबला करना और भी कठिन हो जाएगा.

Advertisement

निक्की हेली के पास न्यू हैम्पशायर में बेहतर करने का मौका है, क्योंकि आयोवा की तुलना में यहां कम रूढ़िवादी और ज्यादा शहरी आबादी है.

ट्रंप का प्रभाव और निक्की हेली का काउंटरअटैक

रिपब्लिकन पार्टी में डोनाल्ड ट्रंप का जबरदस्त प्रभाव है. पॉलिटिको की रिपोर्ट के मुताबिक, आयोवा में ट्रंप की जीत के बाद निक्की हेली ने टीवी पर विज्ञापन जारी कर उन्हें झूठा और धमकाने वाला बताया है.

निक्की ने अपना चुनावी कैंपेन एग्रेसिव मोड में कर दिया है और वो लगातार ट्रंप की खामियों और अपनी दावेदारी पर जोर दे रहीं हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था, 'सिर्फ इसलिए कि डोनाल्ड ट्रंप कुछ कहते हैं, इसका मतलब ये नहीं है कि वही सच है. वो जानते हैं कि मेरे पास मौका है, वरना वो मुझ पर हमला करने के लिए लाखों खर्च नहीं करते.'

उनका ट्रंप के बिना डिबेट में शामिल न होना इशारा करता है कि वो बाकी उम्मीदवारों को कुछ खास तवज्जो नहीं दे रही थीं. उनका ये फैसला दिखाता है कि वो ट्रंप को जानबूझकर आमने-सामने की लड़ाई लड़ने के लिए चुनौती देने की कोशिश कर रहीं हैं.

ट्रंप भी भिड़ने के मूड में

डोनाल्ड ट्रंप भी अब निक्की हेली से भिड़ने के मूड में आ गए हैं. वो कई मौकों पर निक्की को 'निम्रता' नाम से संबोधित कर चुके हैं. 

Advertisement

निक्की हेली का असली नाम निम्रता निक्की रंधावा है. माइकल हेली से शादी के बाद उनका नाम निक्की हेली हो गया.

सीएनएन के मुताबिक, निक्की हेली पर और जोरदार हमला करने के लिए ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर निम्रता की जगह 'निम्रदा' का इस्तेमाल किया था.

ट्रंप ने लिखा, 'कल रात निक्की 'निम्रदा' हेली का अजीब भाषण सुनने वाला कोई भी व्यक्ति यही सोचेगा कि उन्होंने आयोवा प्राइमरी में जीत हासिल कर ली है. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और वो रॉन डिसैंक्टिमोनियस (रॉन डिसेंटिस) को भी हरा नहीं सकी, जिनके पास पैसा नहीं है.'

अब न्यू हैम्पशायर में दोनों की भिडंत होनी है और ये एक बड़ा चुनावी मैदान है, जिसमें निक्की हेली खुद को ट्रंप के लिए बड़ी चुनौती दिखाने का इरादा रखती हैं.

इनपुटः गिरिश कुमार अंशुल

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement