Advertisement

CIA ने रिलीज की लादेन से जुड़ीं 4 लाख 70 हजार फाइलें, कई बड़े खुलासे

रिलीज़ की गई फाइलों में लादेन की पर्सनल डायरी, कुछ दस्तावेज, ऑडियो और वीडियो क्लिप भी मौजूद है. इसके अलावा उसके बेटे हमजा की शादी की भी क्लिप मौजूद है.

लादेन. लादेन.
आदित्य बिड़वई
  • वॉशिंगटन ,
  • 02 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST

अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए ने आतंकी ओसामा बिन लादेन से जुड़ी 4 लाख 70 हजार फाइलों को रिलीज़ किया है. ये फाइलें एजेंसी ने पाकिस्तान के एबटाबाद में लादेन के एनकाउंटर के दौरान बरामद की थी.

बीबीसी के मुताबिक, रिलीज़ की गई फाइलों में लादेन की पर्सनल डायरी, कुछ दस्तावेज, ऑडियो और वीडियो क्लिप भी मौजूद है. इसके अलावा उसके बेटे हमजा की शादी की भी क्लिप मौजूद है.

Advertisement

बता दें कि यह चौथी बार है जब लादेन से जुड़े दस्तावेज सीआईए ने रिलीज़ किए हैं. फिलहाल कुछ दस्तावेज सीआईए ने सुरक्षा की दृष्टि से होल्ड रखे गए हैं.

इस बारे में सीआईए के डायरेक्टर माइक पोमप्यो ने बताया कि, " लादेन के जिन दस्तावेजों को हमने रिलीज़ किया है उनमें अमेरिका के लोगों के खिलाफ साजिश और देश में आतंकवाद फैलाने की प्लानिंग थी."

उन्होंने आगे कहा कि अल-कायदा और बाकी आतंकी संगठनों से जुड़े दस्तावेज भी सीआईए ने बरामद किए हैं. इसके अलावा उसके कंप्यूटर से कई हॉलीवुड और कार्टून फ़िल्में और खुद लादेन पर बनी दो डाक्यूमेंट्री भी मिली हैं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement