Advertisement

ग्रीन कार्ड को लेकर अमेरिका करने जा रहा है बड़ा बदलाव, जानें भारत पर क्या होगा असर

अमेरिका जाकर नौकरी करने का ख्वाब देखने वाले भारतीयों के लिए अच्छी खबर है. अमेरिका जल्द ही ग्रीन कार्ड सिस्टम में बदलाव करने के लिए बिल पेश करने जा रहा है. बिल पास होते ही भारत के लिए ग्रीन कार्ड लिमिट बैरियर समाप्त हो जाएगा.

फोटो- अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (रॉयटर्स) फोटो- अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (रॉयटर्स)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:52 AM IST

प्रवासियों के स्थायी निवास के लिए जरूरी ग्रीन कार्ड प्राप्त करने की प्रक्रिया में अमेरिका जल्द ही बड़ा बदलाव करने जा रहा है. इस बदलाव के लिए अमेरिकी हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव में इसी सप्ताह 'रोजगार के लिए ग्रीन कार्ड तक सबकी पहुंच अधिनियम 2022 ( Equal Access to Green Cards for Legal Employment (EAGLE) Act of 2022)' पर वोटिंग होगी.

फिलहाल अमेरिका में रहने के लिए जरूरी ग्रीन कार्ड पर प्रत्येक देश के लिए कोटा लगा हुआ है. ग्रीन कार्ड कैप (कोटा) से भारतीय प्रवासियों को स्थायी निवासी बनने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इस बिल (EAGLE) के पारित होते ही प्रति देश ग्रीन कार्ड कैप समाप्त हो जाएगा. जिससे हजारों भारतीय-अमेरिकी प्रवासियों को लाभ होगा.

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति आवास व्हाइट हाउस ने भी इस बिल को पारित करने के लिए कांग्रेस (संसद) का समर्थन किया है. व्हाइट हाउस ने कहा है कि इस विधेयक में कई अन्य महत्वपूर्ण प्रावधान को भी शामिल किया गया है. इस बदलाव के बाद दो साल से इंतजार कर रहे लोगों को भी ग्रीन कार्ड आवेदन करने की अनुमित दी जाएगी.

अमेरिकी कंपनियों को सहूलियत देना मकसद

इस बिल के पास होने के बाद अमेरिकी कंपनियां जन्मस्थान के बजाय योग्यता के आधार पर लोगों को नौकरी पर रख सकती हैं. व्हाइट हाउस ने बयान जारी करते हुए कहा है कि सरकार प्रवासी वीजा प्रणाली में सुधार और वीजा बैकलॉग को कम करने के लिए तत्पर है. इसलिए सरकार HR 3648, कानूनी रोजगार अधिनियम 2022 के तहत ग्रीन कार्ड तक सभी लोगों की पहुंच का समर्थन करती है और अमेरिकी कंपनियों को जन्मस्थान के बजाय योग्यता के आधार पर लोगों को काम पर रखने की अनुमति देता है.  

Advertisement

इस बदलाव को पूरी तरह से लागू करने में नौ साल का समय लगाया जाएगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी भी देश को वीजा प्राप्त करने से वंचित नहीं किया गया. वहीं ग्रीन कार्ड कैप को भी चरणबद्ध तरीके से समाप्त किया जाएगा. 

इस अवधि में तत्काल जरूरतों को पूरा करने के लिए नर्सों और फिजिकल थेरेपिस्ट समेत सभी स्वास्थ्य सेवाओं में लगे अप्रवासियों और उनके परिवार के सदस्यों को इस सिस्टम से अलग रखा जाएगा.

यह कानून लाइफ चेंजिग होगाः नील मखीजा

इंडियन अमेरिकन इंपैक्ट के कार्यकारी निदेशक नील मखीजा ने कहा कि यह बिल कानूनी अधर में फंस ग्रीन कार्ड का इंतजार कर रहे सैकड़ों प्रवासियों के लिए जीवन बदलने वाला होगा. उन्होंने कहा कि ग्रीन कार्ड पर प्रति देश कैप एक भेदभावपूर्ण सिस्टम का हिस्सा है. इस कैप की मदद से एशियाई प्रवासियों को पूरी तरह से बाहर रखने की कोशिश थी. 

उन्होंने कहा कि प्रवासियों को लेकर कोटा दशकों पहले लागू किया गया था जो हमारे देश के मूल्यों के अनुरूप नहीं है. अब समय आ गया है कि अमेरिकी संसद तमाम प्रवासियों के हक में उचित और न्यायसंगत निर्णय लें.

अमेरिका के विकास में प्रवासियों का अहम योगदानः व्हाइट हाउस
व्हाइट हाउस ने कहा है कि प्रवासियों ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था के प्रमुख क्षेत्रों में कई पीढ़ियों से योगदान दिया है. प्रवासियों की मदद से नवाचार और उद्यमिता क्षेत्र में काफी मजबूत हुआ है. 

Advertisement

इस बिल के अलावा सरकार ने संसद से अमेरिकी नागरिकता अधिनियम पारित करने का भी आग्रह किया है. यह अधिनियम प्रवासियों के लिए अमेरिका में वैध रास्ते से आने के विकल्पों में सुधार करेगा. 

क्या है ग्रीन कार्ड
ग्रीन कार्ड अमेरिका में रहने वाले प्रवासियों को जारी किया गया एक दस्तावेज है. यह दस्तावेज प्रवासी को अमेरिका में स्थायी रूप से निवास करने का विशेषाधिकार देता है. ग्रीन कार्ड को अधिकारिक तौर पर एक स्थायी निवास प्रमाण पत्र के रूप में जाना जाता है. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement