अमेरिका ने आंतकियों को खदेड़ने को कहा तो PAK ने मांग लिए सबूत

अमेरिका ने पाकिस्तान को कहा कि वह अपने यहां से आंतकियों को खदेड़ें या फिर उन्हें गिरफ्तार करे, जवाब में पाकिस्तान ने इन आतंकियों के ठीकाने के सबूत मांग लिए.

Advertisement
व्हाइट हाउस की सेक्रेटरी साराह सैंडर्स व्हाइट हाउस की सेक्रेटरी साराह सैंडर्स

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

अमेरिकी की ओर से आर्थिक रोक के बाद पाकिस्तान भी आक्रामक हो गया है. व्हाइट हाउस ने सोमवार को पाकिस्तान को अपनी धरती से तालिबानी आंतकियों को 'बाहर करने या गिरफ्तार करने' को कहा, तो पाक ने इसके सबूत मांग लिए.

अमेरिका ने पाकिस्तान से अपने यहां से तालिबानी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए कहा तो जवाब में अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत ने दावा किया कि उनका देश पहले ही उन्हें बाहर कर चुका है और किसी भी तरह की कोई सुविधा नहीं हे रहा, साथ ही उन्होंने अपने यहां आतंकियों के पनाहगाह देने का सबूत देने की 'खुली चुनौती' दे डाली.

Advertisement

व्हाइट हाउस की सेक्रेटरी साराह सैंडर्स ने कहा, "हमने पाकिस्तान को तुरंत प्रभाव से अपने सीमा क्षेत्र से तालिबानी नेताओं को पकड़ने या निष्कासित करने की बात कही है." अफगानी तालिबान ने पिछले हफ्ते काबुल के एक होटल में हुए हमले की जिम्मेदारी ली जिसमें 22 आम नागरिकों की मौत हो गई. मरने वालों में 6 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

काबुल में अफगानी सरकार ने बताया कि 6 आंतकियों को अफगान फोर्स ने मार गिराया है. हालांकि सरकार ने पाकिस्तान का नाम नहीं लिया.

सैंडर्स के बयान के एक घंटे के अंदर अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत अजीज अहमद चौधरी ने कहा कि उनके देश की सैन्य फोर्स ने अपने यहां से सभी आतंकियों का सफाया कर दिया है. आतंकी गतिविधियों के सभी ठीकानों को खत्म कर दिया गया है. अगर किसी को लगता है कि अभी भी वे यहां पर हैं तो हमें बताएं कि वे यहां पर किस जगह सुरक्षित हैं. राजदूत ने कहा कि यह खुली चुनौती है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement