Advertisement

अमेरिका के टेक्सास में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 5.4 मापी गई तीव्रता

यूएसजीएस ने बताया कि टेक्सास के शक्तिशाली भूकंपों में से एक भूकंप शुक्रवार को महसूस किया गया. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.4 मापी गई. स्थानीय समयानुसार शाम 5:35 बजे ये भूकंप आया था, इसका केंद्र मिडलैंड के उत्तर-पश्चिम में 22 किलोमीटर दूर था.

सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:28 AM IST

अमेरिका के टेक्सास में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. ये भूकंप शुक्रवार शाम को राज्य के पश्चिमी क्षेत्र में आया. इसमें किसी भी तरह के नुकसान की रिपोर्ट नहीं है. यूएसजीएस के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई है. 

यूएसजीएस ने बताया कि टेक्सास के शक्तिशाली भूकंपों में से एक भूकंप शुक्रवार को महसूस किया गया. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.4 मापी गई. स्थानीय समयानुसार शाम 5:35 बजे ये भूकंप आया था, इसका केंद्र मिडलैंड के उत्तर-पश्चिम में 22 किलोमीटर दूर, जमीन के अंदर 9 किलोमीटर गहराई में था.  

Advertisement

इस भूकंप को 1500 लोगों ने किया था महसूस

अमेरिका के राष्ट्रीय मौसम सेवा ऑफिस की ओर से बताया गया कि ये भूकंप, टेक्सास के इतिहास में चौथा सबसे शक्तिशाली भूकंप होगा. यूएसजीएस के राष्ट्रीय भूकंप सूचना केंद्र में जियोफिजिसिस्ट जन पर्सले ने कहा कि इस भूकंप को करीब 1500 लोगों ने महसूस किया था. उन्होंने कहा कि ये उस क्षेत्र के लिए बड़ा भूकंप है. उस क्षेत्र में इस तरह की घटना को कई मील तक महसूस किया जाएगा. 

भूकंप से नुकसान की खबर नहीं

पर्सले ने बताया कि इस भूकंप से नुकसान के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन इससे दीवारों के प्लास्टर और ड्राइववे को नुकसान हो सकता है. एक महीने पहले वेस्ट टेक्सास में इसी तरह की तीव्रता का भूकंप आया था. बीते 16 नवंबर को आए भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई थी और इसका केंद्र मिडलैंड से लगभग 153 किलोमीटर पश्चिम में था. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement