Advertisement

मीडिया पर फिर भड़के ट्रंप, बताया- बेईमान, घटिया और लॉबिंग करने वाला

अमेरिकी मीडिया को बेईमान, खराब और लॉबिंग टूल करार दिया हैं साथ ही द न्यूयॉर्क टाइम्स, द वाशिंगटन पोस्ट, और सीएनएन जैसे मीडिया संगठनों को भी निशाने पर लिया हैं.

मीडीया बहुत ही खराब और घटिया है- ट्रंप मीडीया बहुत ही खराब और घटिया है- ट्रंप
BHASHA
  • ,
  • 23 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नफरत फैलाने वाले समूहों को कथित तौर पर मंच प्रदान के लिए मुख्यधारा के अमेरिकी मीडिया को बेईमान, खराब और लॉबिंग टूल करार दिया हैं. उन्होंने यह बात वर्जिनिया में श्वेतों को सर्वश्रेष्ठ मानने वाले लोगों की रैली में हुई हिंसा के बाद कहा हैं. ट्रंप ने कहा कि अधिकतर मीडिया उनके खिलाफ गलत जानकारी का प्रचार और अमेरिका में विभाजन को भड़का रही हैं.

Advertisement

इसे भी पढ़े : वर्जिनिया में रैली के दौरान भीड़ में घुस गई कार, 1 की मौत

 

शेरलोटस्विले में 12 अगस्त को हुई हिंसा के बाद ट्रंप की विवादित टिप्पणी को लेकर उनकी व्यापक आलोचना हुई थी. ट्रंप ने पहले कहा था कि झड़प के लिए दोनों पक्ष जिम्मेदार हैं लेकिन तीखी प्रतिक्रियाओं के बाद ट्रंप ने अपना रूख बदलते हुए कहा कि पूर्वग्राह, कट्टरता और घृणा की कोई जगह नहीं हो सकती हैं. एरिजोना के फ़ीनिक्स में मंगलवार एक प्रचार की रैली में ट्रंप ने द न्यूयॉर्क टाइम्स, द वाशिंगटन पोस्ट, और सीएनएन जैसे मीडिया संगठनों को भी निशाने पर लिया हैं.

हालांकि उन्होंने उनके राष्ट्रपति के कार्यकाल की कवरेज के लिए फॉक्स न्यूज की प्रशंसा की हैं. ट्रंप ने कहा कि ईमानदारी से, ये वाकई में बेईमान लोग और खराब लोग हैं. साथ ही बोले मैं वाकई में मानता हूं कि वे हमारे देश को पसंद नहीं करते हैं. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि नवंबर में चुनाव जीतने के बाद द टाइम्स ने उनसे माफी मांगी थी और उन्होंने द पोस्ट को एमेज़ोन का लॉबिंग टूल करार दिया हैं. ट्रंप ने यह भी कहा कि सीएनएन बहुत ही खराब और घटिया है और इसकी रेटिंग भी गिर रही हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement