Advertisement

Ukraine Russia Conflict: यूक्रेन पर कभी भी हमला कर सकता है रूस! अमेरिका ने उठाया ये कदम

Ukraine Russia Conflict:अमेरिका ने यूक्रेन में रह रहे अपने नागरिकों से कहा है कि वो जल्द से जल्द यूक्रेन छोड़ दें क्योंकि किसी भी वक्त स्थितियां बिगड़ सकती हैं. अमेरिका ने चेतावनी दी है कि जो नागरिक यूक्रेन नहीं छोड़ना चाहते, रूस के हमले के बाद अमेरिका किसी तरह उन्हें यूक्रेन से नहीं निकाल सकेगा.

यूक्रेन के सैनिक एक ट्रेनिंग सेशन के दौरान (Photo- Reuters) यूक्रेन के सैनिक एक ट्रेनिंग सेशन के दौरान (Photo- Reuters)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST
  • अमेरिका ने अपने नागरिकों को तुरंत यूक्रेन छोड़ने को कहा
  • बेलारूस से भी अपने लोगों को वापस बुला रहा अमेरिका
  • भारत ने भी यूक्रेन में रह रहे भारतीयों के लिए जारी की एडवाइजरी

यूक्रेन पर रूस के हमले की आशंका बढ़ती जा रही है. रूस ने यूक्रेन को तीन ओर से घेर रखा है और सीमा पर एक लाख से अधिक सैनिकों की तैनाती की है. रूस अभी भी यूक्रेन पर हमले से इनकार कर रहा है लेकिन अमेरिका का दावा है कि कल यानी 16 फरवरी को रूस यूक्रेन पर हमला कर सकता है. इस बीच अमेरिका ने अपने नागरिकों से कहा है कि वो जितनी जल्दी हो सके, यूक्रेन छोड़ दें.

Advertisement

यूक्रेन में अमेरिकी दूतावास ने एक एडवाइजरी जारी कर अपने नागरिकों से कहा है, 'रूसी सैन्य कार्रवाई के बढ़ते खतरों के कारण यूक्रेन में सुरक्षा स्थिति अप्रत्याशित बनी हुई है. यहां स्थितियां कभी भी बिगड़ सकती हैं. यूक्रेन में रह रहे अमेरिकी नागरिकों को निजी तौर पर उपलब्ध वाहनों का उपयोग करके तुरंत वहां से चल देना चाहिए.'

दूतावास ने जानकारी दी है कि अमेरिकी नागरिक सड़क मार्ग का इस्तेमाल कर पड़ोसी पोलैंड में चले जाएं जहां अमेरिका दूतावास ने यूक्रेन से आ रहे लोगों के लिए एक केंद्र खोला है.

इसके साथ ही दूतावास ने चेतावनी दी है कि जो लोग इसके बावजूद भी यूक्रेन में रहना चाहते हैं, वो एक ऑनलाइन फॉर्म भर दें जिससे अमेरिका उनसे संपर्क बनाए रखे. अमेरिका ने कहा है कि यूक्रेन में अब भी रहने की सोच रहे अमेरिकी नागरिक ये बात जान लें कि अगर रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया तो अमेरिका किसी भी तरह से उन्हें बाहर नहीं निकाल पाएगा.

Advertisement

बेलारूस से भी अपने नागरिकों को वापस बुला रहा अमेरिका

अमेरिका ने बेलारूस में रह रहे अपने नागरिकों से भी कहा है कि वो तुरंत देश छोड़ दें. बेलारूस के लिए जारी एक ट्रैवल एडवाइजरी में अमेरिका ने कहा है, 'यूक्रेन के साथ लगते बेलारूस की सीमा पर रूस ने सैनिकों की तैनाती की है. मनमाने ढंग से कानूनों को लागू किया गया है. वहां नजरबंदी के खतरे और कोविड-19 के नियमों को देखते हुए बेलारूस की यात्रा न करें. बेलारूस में रह रहे अमेरिकी नागरिकों वहां से तुरंत निकल जाना चाहिए.'

भारत ने भी अपने नागरिकों को यूक्रेन से वापस आने की सलाह दी

भारत ने भी अपने नागरिकों को सलाह दी है कि वो अस्थायी रूप से यूक्रेन से लौट जाएं. यूक्रेन की राजधानी कीव स्थित भारतीय दूतावास ने एक एडवाइजरी जारी कर कहा है कि यूक्रेन की मौजूदा स्थिति को देखते हुए वहां रह रहे भारतीयों और खासकर छात्रों से अपील है कि यूक्रेन में रहना अगर बहुत जरूरी न हो तो वे वापस लौट सकते हैं. 

अमेरिका और पश्चिमी देश लगातार रूस को चेतावनी दे रहे हैं कि अगर वो यूक्रेन पर हमला करता है तो उसे कड़े प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा. अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस संबंध में रविवार को रूस के राष्ट्रपति व्लीदिमीर पुतिन से बात भी की लेकिन तनाव घटने के बजाए बढ़ता जा रहा है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement