Advertisement

अमेरिका में बवाल के बीच एक्शन, ट्विटर-फेसबुक-इंस्टाग्राम-यूट्यूब ने लॉक किए ट्रंप के अकाउंट

अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल के अब कुछ ही दिन बचे हैं. लेकिन इससे पहले वाशिंगटन में एक बार फिर हिंसा हो गई है. बवाल के बीच सोशल साइट्स ने डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट्स लॉक कर दिए हैं.

वाशिंगटन में ट्रंप समर्थकों का बवाल वाशिंगटन में ट्रंप समर्थकों का बवाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:08 AM IST
  • अमेरिका के वाशिंगटन में जमकर बवाल
  • डोनाल्ड ट्रंप के सभी सोशल अकाउंट लॉक

अमेरिका में एक बार फिर ट्रंप समर्थकों ने सड़कों पर उतर कर हंगामा कर दिया है. इस बार वाशिंगटन स्थित कैपिटल हिल में डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने हथियार के साथ बवाल किया, सीनेट पर कब्जे की कोशिश की. इस सबके बीच बुधवार को ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पोस्टर, अकाउंट पर एक्शन लिया.

दरअसल, जब वाशिंगटन में बवाल चल रहा था तब डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने समर्थकों से घर जाने की अपील तो की, लेकिन अमेरिकी चुनाव और इस हिंसा को लेकर कुछ ऐसे दावे किए जो गलत थे. यही कारण रहा कि अधिक हिंसा ना बढ़ जाए, इसलिए ये एक्शन लिया गया.

देखें: आजतक LIVE TV

Advertisement

ट्विटर ने डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को 12 घंटे के लिए लॉक कर दिया है, यानी अब वो ना तो कोई रिट्वीट कर सकते हैं, ना ही कोई लाइक या अन्य ट्वीट कर पाएंगे. हालांकि, उनका अकाउंट चालू रहेगा. इससे पहले ट्विटर ने ही ट्रंप के उन सभी ट्वीट्स को हटा दिया, जिसमें उन्होंने चुनाव-हिंसा को लेकर दावे किए.


वहीं, अगर फेसबुक की बात करें तो यहां राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पेज को 24 घंटे के लिए बैन कर दिया गया है. फेसबुक का कहना है कि इस पेज से लगातार दो बड़े वायलेशन हुए हैं, साथ ही माहौल को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. 

वहीं, डोनाल्ड ट्रंप के जिन भाषण वाले वीडियो को यूट्यूब पर पोस्ट किया गया था, उन्हें भी हटा दिया गया है. इंस्टाग्राम की ओर से भी इसी तरह का फैसला लिया गया और अकाउंट को 24 घंटे के लिए लॉक किया गया.

Advertisement

गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और सोशल मीडिया साइट्स के बीच ऐसा टकराव देखने को मिला है. बुधवार की घटना के बाद अमेरिका में माहौल फिर बिगड़ता दिख रहा है, सिर्फ अमेरिका ही नहीं बल्कि दुनिया के बड़े नेताओं ने वाशिंगटन में हुई घटना की निंदा की है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement