Advertisement

उत्तर कोरिया बोला- ट्रंप ने किया युद्ध का ऐलान, गिरा देंगे अमेरिका के बॉम्बर

उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री री योंग हो ने दावा किया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के खिलाफ युद्ध की घोषणा कर दी है.

उत्तर कोरिया ने अमेरिका पर युद्ध की घोषणा करने का आरोप लगाया उत्तर कोरिया ने अमेरिका पर युद्ध की घोषणा करने का आरोप लगाया
आशुतोष कुमार मौर्य
  • प्योंगयांग,
  • 25 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:59 AM IST

अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच तनाव की स्थिति बिगड़ती ही जा रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा उत्तर कोरिया के खिलाफ युद्ध की घोषणा किए जाने का दावा करते हुए उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री री योंग हो ने सोमवार को अमेरिका को मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही है.

उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री के इस दावे के साथ दोनों देशों के बीच तनातनी और बढ़ने की आशंका बढ़ गई है और कभी भी युद्ध छिड़ने का भय पैदा हो गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यालय ने इसपर सफाई देते हुए कहा है कि हमने ऐसा कोई ऐलान नहीं किया है और अमेरिका शांति की अंतिम कोशिश जरूर करेगा.

Advertisement

उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री री योंग हो ने दावा किया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के खिलाफ युद्ध की घोषणा कर दी है.

री योंग-हो ने कहा, "अमेरिका अगर उत्तर कोरिया पर सैन्य कार्रवाई करता है तो उत्तर कोरिया की सेना भी जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार है."

उन्होंने कहा, "अमेरिकी बमवर्षक चाहे हमारे क्षेत्र में हों या नहीं, हम उसे मार गिराएंगे. इसका अधिकार हमारे पास है."

उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री ने ट्रंप के एक ट्वीट के हवाले से यह दावा किया है. ट्रंप ने अपने इस ट्वीट में लिखा है, "अब और इंतजार नहीं होगा, अब ऐक्शन का वक्त आ गया है."

री योंग हो के मुताबिक ट्रंप ने यह ट्वीट उत्तर कोरिया पर हमले से पहले दुनिया को बताने के लिए किया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement