Advertisement

भारत से हवाई भिड़ंत करके फंसा PAK, अमेरिका F-16 के इस्तेमाल की कर रहा जांच

भारत के खिलाफ F-16 लड़ाकू विमान का इस्तेमाल करना पाकिस्तान के लिए भारी पड़ गया है. अमेरिका ने पाकिस्तान को यह लड़ाकू विमान आतंकवाद के खिलाफ इस्तेमाल करने की शर्त पर दिया था. ऐसे में भारत के खिलाफ इस लड़ाकू विमान का इस्तेमाल अमेरिका और पाकिस्तान के बीच हुए करार का उल्लंघन है. अब अमेरिका इस बात को जानना चाहता है कि क्या पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ इस लड़ाकू विमान का इस्तेमाल किया है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
aajtak.in
  • वॉशिंगटन,
  • 04 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 7:54 AM IST

आतंकवाद का पनाहगाह पाकिस्तान भारत से हवाई भिड़ंत करके बुरी तरह फंस गया है. उसने भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने के लिए F-16 लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया था, जिसको लेकर अमेरिका ने उस पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. फिलहाल F-16 लड़ाकू विमान के इस्तेमाल को लेकर पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं.

दरअसल, अमेरिका ने आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने की शर्त पर पाकिस्तान को F-16 लड़ाकू विमान दिया था, लेकिन पाकिस्तानी वायुसेना ने इसका इस्तेमाल भारत के खिलाफ किया है. यह अमेरिका और पाकिस्तान के बीच हुए करार का उल्लंघन है. अब अमेरिका इस बात की जानकारी हासिल करने में जुटा हुआ है कि क्या पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ हवाई कार्रवाई में F-16 लड़ाकू विमान का इस्तेमाल किया है.

Advertisement

आपको बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना के मिराज लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को तबाह किया था. इस एयर स्ट्राइक की जानकारी पाकिस्तान को भी नहीं लगी थी. जब पाकिस्तान को भारत की इस कार्रवाई की खबर हुई, तो वह बौखला गया और भारतीय क्षेत्र पर F-16 लड़ाकू विमानों से हमला कर दिया. हालांकि सतर्क भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के हमले को विफल कर दिया और अमेरिका में बने F-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था.

भारतीय सेना ने F-16 लड़ाकू विमानों को मार गिराने के सबूत भी दुनिया के सामने रखे थे. अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने रॉयटर्स से बातचीत में कहा कि हम पाकिस्तान द्वारा भारत के खिलाफ F-16 लड़ाकू विमान इस्तेमाल करने की खबर को लेकर निगाह बनाए हुए हैं. साथ ही इस संबंध में जानकारी हासिल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका शर्तों से साथ सैन्य उपकरण देता है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement