Advertisement

बाइडेन को मिले 290 इलेक्टोरल वोट, 214 पर रह गए ट्रंप, अमेरिका की सड़कों पर जीत का जश्न

पेंसलवेनिया के 20 इलेक्टोरल वोटों के साथ बाइडेन के पास अब कुल 290 इलेक्टोरल वोट हो गए हैं. ताजे अनुमान के मुताबिक बाइडेन 538 में से 290 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हासिल कर चुके हैं. अमेरिका में राष्ट्रपति बनने के लिए कम से कम 270 इलेक्टोरल कॉलेज वोट की जरूरत होती है.

डेमोक्रेटिक जो बाइडेन ने जीत हासिल की (फोटो-AP) डेमोक्रेटिक जो बाइडेन ने जीत हासिल की (फोटो-AP)
aajtak.in
  • वाशिंगटन,
  • 08 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:18 AM IST
  • बाइडेन को मिले 290 इलेक्टोरल वोट
  • डोनाल्ड ट्रंप 214 वोट पर सिमट गए
  • पेंसलवेनिया के 20 वोट से जीत हुई पक्की

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने शनिवार को रिपब्लिकन पार्टी के अपने प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप को कड़े मुकाबले में शिकस्त दी. पेंसिलवेनिया राज्य में जीत दर्ज करने के बाद बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति होंगे. इस राज्य में जीत के बाद बाइडेन को 270 से अधिक इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिल गए जो जीत के लिए जरूरी थे. बाइडेन की जीत के बाद अमेरिका की सड़कों पर लोग जश्न मनाते नजर आए.

Advertisement

पेंसलवेनिया के 20 इलेक्टोरल वोटों के साथ बाइडेन के पास अब कुल 290 इलेक्टोरल वोट हो गए हैं. ताजे अनुमान के मुताबिक बाइडेन 538 में से 290 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हासिल कर चुके हैं. अमेरिका में राष्ट्रपति बनने के लिए कम से कम 270 इलेक्टोरल कॉलेज वोट की जरूरत होती है.

आंकड़ों पर नजर डाले तो बाइडेन को वाशिंगटन में 12, ओरेगन में 7, कैलिफोर्निया में 55, नेवादा में 6, एरिजोना में 11, न्यू मैक्सिको में 5, कोलोराडो में 9, मिनीसोटा में 10, विस्कॉन्सिस में 10, इलिनोइस में 20, मिशिगन में 16,  पेंसलवेनिया में 20,वर्जिनिया में 13, न्यूयॉर्क में 29, वेरमॉन्ट में 3, मैने में 4, न्यू हैम्पशायर में 4, मैसाच्युसेट्स में 11, रोड आईलैंड में 4, कनेक्टीकट में 7, न्यू जर्सी में 14, डेलेवेयर में तीन, मैरीलैंड में 10, डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया में तीन इलेक्टोरल वोट मिले हैं. इन आंकड़ों में फेरबदल भी हो सकता है, क्योंकि कई जगहों पर अब भी वोटों की गिनती जारी है.

Advertisement

बहरहाल, बाइडेन ने जीत के बाद अपने समर्थकों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आप लोगों ने जो भरोसा मुझमें दिखाया है, उसे देख मैं बहुत खुश हूं. मैं ऐसा राष्ट्रपति बनने की प्रतिज्ञा लेता हूं जो तोड़ने की बजाय जोड़ने का काम करेगा. जो लाल रंग वाले राज्य या नीले रंग वाले राज्य नहीं देखेगा बल्कि संयुक्त राज्य अमेरिका देखेगा. मैं दिल से कोशिश करूंगा कि आप सबका भरोसा जीत सकूं.

देखें: आजतक LIVE TV

बाइडेन ने अफ्रीकी-अमेरिकी मतदाताओं का विशेष रूप से धन्यवाद किया जिनकी वजह से उनके प्रचार को बढ़त मिली जब वो शुरुआती मुक़ाबले में पिछड़ रहे थे. बाइडेन ने कहा कि इस देश के लोगों ने अपना जनमत दे दिया है और उन्होंने स्पष्ट जनादेश दिया है. ये जनादेश वी द पीपल के लिए है. हम लोगों को इस देश में हुए राष्ट्रपति चुना में सबसे ज्यादा 74 मिलियन वोट मिले हैं.

अमेरिका के लोगों को संबोधित करते हुए बाइडेन ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि आपसी कड़वाहटों को भुलाया जाए, चुनाव की वजह से जो तापमान बढ़ गया था उसे कम किया जाए, हम फिर एक दूसरे से मिले, और एक दूसरे की सुनें. उन्होंने कहा कि ये वक्त अमेरिका को मरहम लगाने और सहलाने का है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement