Advertisement

पश्चिम में और तेज होगा युद्ध? इजरायल और यूक्रेन के लिए अमेरिका ने दी अरबों डॉलर के पैकेज को मंजूरी

इजरायल और यूक्रेन के लिए अमेरिकी हाउस ने वॉर फंडिंग को मंजूरी दे दी है. जो बाइडेन प्रशासन को पैकेज बिल को हाउस से पास कराने में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से विरोध का सामना करना पड़ रहा था. बाइडेन प्रशासन ने इस पैकेज को दो महीने पहले ही मंजूरी दे दी थी लेकिन इस पर हाउस में वोटिंग होना बाकी था, जिसपर शनिवार को वोटिंग हुई और मंजूरी मिली.

जो बाइडेन जो बाइडेन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST

अमेरिकी हाउस ने यूक्रेन और इजरायल के लिए वॉर फंडिंग को मंजूरी दे दी है. रिपब्लिकन पार्टी के दबदबे वाले हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव ने 95 अरब डॉलर के पैकेज को मंजूरी दे दी है, जिसमें कुल चार बिल शामिल हैं. हाउस ने इसके पहले हिस्से को मंजूरी दी है. पैकेज को बाइडेन प्रशासन ने दो महीने पहले ही मंजूरी दे दी थी.

Advertisement

रिपब्लिकन नेताओं के विरोध की वजह से पैकेज बिल पर हाउस में वोटिंग नहीं हो पा रही थी. इस पैकेज में यूक्रेन और इजरायल के लिए फंडिंग, ताइवान और इंडो पैसिफिक में सहयोगियों की सुरक्षा और चीनी मोबाइल एप टिकटॉक पर बैन लगाने की चेतावनी को लेकर है, जिसपर बैन की संभावनाओं के बीच फंड की व्यवस्था की गई है.

यह भी पढ़ें: इजरायल के हमले के बाद घबराया ईरान, अब UN के इशारों पर चलने को हुआ तैयार!

यूक्रेन को मिलेगा 60 अरब डॉलर का फंड

मसलन, जो बाइडेन प्रशासन द्वारा इस अरबों डॉलर के पैकेज में 60 अरब डॉलर अकेले यूक्रेन को दिया जाना है, जो रूस के साथ दो साल सें जंग लड़ रहा है. पैकेज में अमेरिकी हथियारों, स्टॉक और सुविधाओं की भरपाई के लिए 23.2 अरब डॉलर और क्षेत्र में वर्तमान अमेरिकी सैन्य अभियानों के लिए 11.3 अरब डॉलर शामिल हैं.

Advertisement

यूक्रेन ने अमेरिका में अपने सैनिकों की तैनाती नहीं की है लेकिन इसके आसपास के देश नाटो का हिस्सा हैं और इसलिए यहां यूक्रेनी सेना को भी ट्रेनिंग दी जाती है. मसलन, अमेरिका क्षेत्र में अपने सैनिकों की मौजूदगी बनाए हुआ है और पैकेज में इसकी फंडिंग भी शामिल है.

95 अरब डॉलर के आर्थिक पैकेज के तहत अत्याधुनिक हथियारों की खरीद भी शामिल होगी, जिसके लिए 13.8 अरब डॉलर का फंड दिया गया है. यूक्रेन को दी जाने वाली मदद की निगरानी और उसकी जवाबदेही जारी रखने के लिए भी 26 मिलियन डॉलर के फंड को अप्रूव किया है.

यह भी पढ़ें: ईरान में इजरायली हमले पर अमेरिका ने साधी चुप्पी, पहले दी थी 'काउंटर अटैक' नहीं करने की सलाह

इजरायल को कितना फंड मिलेगा?

पैकेज में इजरायल के लिए भी फंडिंग को अप्रूवल मिला है, जिसमें उसपर हो रहे हमलों का जवाब देने और क्षेत्र में अमेरिकी सैन्य अभियानों के लिए 26.38 अरब डॉलर का आवंटन किया गया है. इसमें इजरायल की मिसाइल और रॉकेट डिफेंस सिस्टम की पूर्ति के लिए 5.2 अरब डॉलर, अत्याधुनिक हथियारों के लिए 3.5 अरब डॉलर, हथियार उत्पादन के लिए 1 अरब डॉलर और अन्य जरूरतों के लिए भी 4.4 अरब डॉलर के फंड को मंजूर किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement