Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रद्द किया इटली दौरा, लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग की ले रहे जानकारी

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को गुरुवार दोपहर को इटली के लिए रवाना होना था. यात्रा रद्द होने की घोषणा बाइडेन के लॉस एंजिल्स से प्रस्थान करने के कुछ ही घंटों बाद हुई, जहां वे अपने पहले परपोते से मिलने पहुंचे थे, जिसका जन्म बुधवार को एक स्थानीय अस्पताल में हुआ.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन- (फाइल फोटो) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन- (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • वॉशिंगटन,
  • 09 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी विनाशकारी आग के चलते अपने राष्ट्रपति पद की अंतिम विदेश यात्रा रद्द कर दी. इस आग में पांच लोगों की मौत हो गई है और हजारों लोगों को इलाके को खाली करने के लिए मजबूर होना पड़ा है. बाइडेन को गुरुवार दोपहर को इटली के लिए रवाना होना था. यात्रा रद्द होने की घोषणा बाइडेन के लॉस एंजिल्स से प्रस्थान करने के कुछ ही घंटों बाद हुई, जहां वे अपने पहले परपोते से मिलने पहुंचे थे, जिसका जन्म बुधवार को एक स्थानीय अस्पताल में हुआ. 

Advertisement

वाशिंगटन लौटने से पहले उन्होंने स्थानीय अग्निशमन अधिकारियों से जानकारी ली. वाशिंगटन लौटने के बाद बाइडेन ने कैलिफोर्निया के लिए एक बड़ी आपदा की घोषणा की.

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने बुधवार को कहा, "राष्ट्रपति बाइडेन ने आने वाले दिनों में संघीय प्रतिक्रिया को निर्देशित करने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए इटली की अपनी आगामी यात्रा को रद्द करने का फैसला किया है."

यह बाइडेन के राष्ट्रपति पद की अंतिम यात्रा होती.

बता दें कि जंगल की आग के कारण लॉस एंजिल्स में 100,000 से अधिक निवासियों को उनके घरों से निकाला जा रहा है. कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है. बड़ी संख्या में भारतीय अमेरिकियों को भी सुरक्षा के लिए अपने घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है. बेकाबू आग ने अब तक तीन क्षेत्रों में 70 वर्ग किलोमीटर से अधिक क्षेत्र को जला दिया है. इसमें लॉस एंजिल्स के पश्चिम में पैलिसेड्स, पासाडेना के उत्तर में ईटन और सैन फर्नांडो घाटी शामिल है.

Advertisement

हॉलीवुड के कुछ हिस्सों को बुधवार को खाली करने का आदेश दिया गया क्योंकि पहाड़ियों में फिर से आग लग गई. कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूजॉम ने विनाशकारी आग से लड़ने के लिए 7,500 से अधिक अग्निशमन और आपातकालीन कर्मियों को तैनात किया है. रक्षा विभाग ने भी अपने संसाधनों को तैनात किया है, जिसमें 10 नौसेना हेलीकॉप्टर और सी-130 विमान शामिल हैं.

पेंटागन की उप प्रवक्ता सबरीना सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि कैलिफोर्निया नेशनल गार्ड दो मॉड्यूलर एयरबोर्न फायर फाइटिंग सिस्टम यूनिट जोड़ रहा है, और दो और नेवादा नेशनल गार्ड द्वारा तैयार किए जा रहे हैं. लॉस एंजिल्स शहर ने कहा कि हेलीकॉप्टर हवा से पानी गिरा रहे हैं और आग की आपात स्थितियों का जवाब देने में मदद करने के लिए सैकड़ों अग्निशमन कर्मी घटनास्थल पर मौजूद हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement