Advertisement

'ऐसी भविष्यवाणी करना मुझे पसंद नहीं...', इस साल अमेरिका में मंदी के सवाल पर बोले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

कनाडा, मैक्सिको, चीन और अन्य देशों पर ट्रंप की टैरिफ नीतियों ने वित्तीय बाज़ारों में अनिश्चितता पैदा कर दी है. नवंबर में चुनाव के बाद से शेयर बाज़ारों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. उपभोक्ताओं के विश्वास में गिरावट आई है, क्योंकि खरीदार, जो पहले से ही महंगाई का सामना कर रहे हैं, टैरिफ के कारण बढ़ी हुई कीमतों की आशंका जता रहे हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 2:54 AM IST

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को एक इंटरव्यू के दौरान इस साल अमेरिका में मंदी की संभावना से इनकार नहीं किया. जब उनसे 2025 में मंदी की संभावना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने फॉक्स न्यूज़ से कहा, "मुझे ऐसी चीजों की भविष्यवाणी करना पसंद नहीं है. यह बदलाव का एक दौर है, क्योंकि हम जो कर रहे हैं वह बहुत बड़ा है. हम अमेरिका में धन वापस ला रहे हैं. इसमें थोड़ा समय लगता है." 

Advertisement

वहीं रविवार को जब मंदी की संभावना के बारे में पूछा गया तो ट्रंप प्रशासन में वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लटनिक ने अधिक स्पष्ट जवाब दिया. जब उनसे पूछा गया कि क्या अमेरिकियों को मंदी के लिए तैयार रहना चाहिए तो उन्होंने NBC के मीट द प्रेस में कहा, "बिल्कुल नहीं."

बता दें कि कनाडा, मैक्सिको, चीन और अन्य देशों पर ट्रंप की टैरिफ नीतियों ने वित्तीय बाज़ारों में अनिश्चितता पैदा कर दी है. नवंबर में चुनाव के बाद से शेयर बाज़ारों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. उपभोक्ताओं के विश्वास में गिरावट आई है, क्योंकि खरीदार, जो पहले से ही महंगाई का सामना कर रहे हैं, टैरिफ के कारण बढ़ी हुई कीमतों की आशंका जता रहे हैं.

ट्रंप के सलाहकार एलन मस्क के नेतृत्व में सरकारी क्षेत्र में छंटनी ने भी चिंता बढ़ा दी है. आर्थिक संकेतकों ने मिश्रित संकेत भेजे हैं. अटलांटा फेडरल रिजर्व के एक व्यापक रूप से अनुसरण किए जाने वाले सूचकांक ने पहली तिमाही के लिए वास्तविक जीडीपी वृद्धि में 2.4 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान लगाया है, जो कोविड-19 महामारी के बाद से सबसे कमज़ोर प्रदर्शन होगा.

Advertisement

ट्रंप की बदलती टैरिफ नीतियों ने अनिश्चितता को बढ़ावा दिया है. प्रभावी तारीखें बदल गई हैं और लक्षित क्षेत्रों में विविधता आई है, जिससे व्यवसाय और निवेशक इस बात को लेकर अनिश्चित हैं कि आगे क्या होने वाला है. ट्रंप के मुख्य आर्थिक सलाहकार केविन हैसेट से ABC न्यूज़ पर पूछा गया कि क्या टैरिफ अस्थायी हैं या लागू रहेंगे. हैसेट ने कहा कि यह लक्षित देशों की प्रतिक्रिया पर निर्भर करता है. उन्होंने कहा कि अगर वे समायोजित नहीं होते हैं, तो टैरिफ नया संतुलन बन सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement