Advertisement

फिलिस्तीन के नागरिकों को जॉर्डन, मिस्र और अरब देशों में ट्रांसफर करना चाहते हैं ट्रंप, जानिए किससे हुई चर्चा

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा से फिलिस्तीनी शरणार्थियों को जॉर्डन, मिस्र और अन्य अरब देशों में ट्रांसफर करने का प्रस्ताव रखा. उन्होंने फिलिस्तीनियों के लिए शांति से रहने के लिए कहीं और आवास बनाने का सुझाव दिया.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (तस्वीर: रॉयटर्स) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (तस्वीर: रॉयटर्स)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST

अमेरिका (USA) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को गाजा से फिलिस्तीनी शरणार्थियों को जॉर्डन, मिस्र और अन्य अरब देशों में ट्रांसफर करने का प्रस्ताव रखा. उन्होंने फिलिस्तीनियों के लिए शांति से रहने के लिए कहीं और आवास बनाने का सुझाव दिया. वो चाहते हैं कि युद्धग्रस्त क्षेत्र को साफ किया जाए और आबादी को बाहर निकाला जाए. 

शनिवार को पत्रकारों के साथ 20 मिनट की बातचीत के दौरान, ट्रंप ने कहा कि उन्होंने दिन में पहले जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला II के साथ एक कॉल पर अपने नजरिए पर बात की और रविवार को मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सिसी से बात करेंगे.

Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "मैं चाहता हूं कि वह लोगों को ले जाएं. मैं चाहता हूं कि मिस्र लोगों को ले जाए."

गाजा को बताया डिमोलिशन साइट

गाजा में हमास-इजरायल युद्ध के प्रभावों के बारे में बोलते हुए, ट्रंप ने कहा, "मैंने जॉर्डन को फिलिस्तीनी शरणार्थियों को सफलतापूर्वक स्वीकार करने के लिए बधाई दी और कहा मैं चाहता हूं कि आप और ज्यादा काम करें, क्योंकि मैं अभी पूरे गाजा पट्टी को देख रहा हूं और यह एक गड़बड़ है."

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "कुछ तो होना ही चाहिए लेकिन गाजा अभी सचमुच एक डिमोलिशन साइट है. करीब सब कुछ ध्वस्त हो चुका है और लोग वहां मर रहे हैं. इसलिए, मैं कुछ अरब देशों के साथ जुड़ना चाहूंगा और एक अलग जगह पर आवास बनाना चाहूंगा, जहां वे बदलाव के लिए शांति से रह सकें."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement