Advertisement

Russia Ukraine War: बूचा में शव मिलने के बाद बाइडेन बोले, क्रूर हैं पुतिन, युद्ध अपराध का मुकदमा चलाया जाए

बूचा में मिले शवों के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि पुतिन क्रूर हैं. उनके खिलाफ युद्ध अपराध के तहत मुकदमा चलाया जाना चाहिए. साथ ही कहा कि रूस ने बूचा में जो किया वह काफी अपमानजनक है.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (फाइल फोटो) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • वाशिंगटन,
  • 04 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:51 PM IST
  • पिछले 40 दिन से जारी है जंग
  • कीव से 60 किलोमीटर दूर है बूचा

यूक्रेन के बूचा से आईं सड़कों पर पड़े शवों की तस्वीरों ने दुनियाभर का ध्यान अपनी ओर खींचा है. वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बूचा में हत्याओं के रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर युद्ध अपराध का मुकदमा लगाने की मांग की है. बाइडेन ने कहा कि वह यूक्रेन में अत्याचारों के बाद रूस पर और पाबंदियों की मांग करेंगे.

Advertisement

बाइडेन ने कहा कि बूचा में क्या हुआ. ये सभी ने देखा. पुतिन युद्ध अपराधी हैं. बता दें कि बाइडेन की यह टिप्पणी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के बूचा और कीव के दौरे के बाद आई है. 

बाइडेन ने पुतिन को क्रूर बताया. साथ ही कहा कि हमें सारे सबूत एकत्र करने होंगे ताकि वास्तविक युद्ध अपराधी की जांच हो सके. उन्होंने कहा कि बूचा में जो हो रहा है, वह अपमानजनक है. 

यूक्रेनी के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने बूचा का दौरा किया. जेलेंस्की ने स्थानीय लोगों से बात की साथ ही कहा कि रूस ने यूक्रेन में युद्ध अपराध के साथ ही नरसंहार किया है. साथ ही पश्चिम देशों से रूस के खिलाफ कड़े प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया. यूक्रेन की ओऱ से दावा किया गया था कि कीव क्षेत्र के कस्बों में 410 नागरिकों के शव मिले हैं. 

Advertisement

बता दें कि 40 दिन पहले तक यूक्रेन पूर्वी यूरोप के सबसे खूबसूरत देश में से एक था. लेकिन आज यूक्रेन पूरी तरह तबाह हो चुका है. शायद ही ऐसा कोई शहर बचा हो जहां जंग के निशान न दिख रहे हों. जो यूक्रेन 40 दिन पहले तक हरा-भरा नजर आता था, अब वो पुरानी फिल्म की तरह ब्लैक एंड व्हाइट हो चुका है. बीते 40 दिन में एक भी दिन ऐसा नहीं गुजरा है जब यूक्रेन के किसी शहर में तबाही न मची हो.

न्यूज एजेंसी के अनुसार कीव शहर की मात्र एक गली में 20 लोगों की डेड बॉडीज मिली हैं. समाचार एजेंसी एएफपी ने बुका शहर के मेयर के हवाले से कहा है कि यहां एक सामूहिक कब्रगाह मिला है जहां से सैकड़ों लोगों की लाशें मिली हैं. कीव, बुका से आ रही तस्वीरें मानवता को झकझोरने वाली हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement