Advertisement

'टैरिफ के लिए ट्रूडो जिम्मेदार...', अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कनाडाई PM पर लगाए गंभीर आरोप

डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने कनाडा के आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया है. अमेरिकी सरकार का आरोप है कि जस्टिन ट्रूडो अमेरिका में सिंथेटिक ड्रग फेंटानाइल की तस्करी रोकने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठा रहे हैं. टैरिफ मंगलवार से लागू हो गया है और इससे सालाना 2.2 ट्रिलियन डॉलर का व्यापार बाधित हो सकता है.

डोनाल्ड ट्रंप और जस्टिन ट्रूडो डोनाल्ड ट्रंप और जस्टिन ट्रूडो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 2:58 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बीच व्यापारिक तनाव और बढ़ता जा रहा है. बुधवार को ट्रंप ने ट्रूडो पर हमला बोलते हुए उन्हें अमेरिका द्वारा कनाडा पर लगाए गए 25 फीसदी टैरिफ के लिए जिम्मेदार ठहराया और आरोप लगाया कि ट्रूडो इस मुद्दे का इस्तेमाल रणनीति के तौर पर फिर से चुनाव जीतने के लिए कर रहे हैं.

Advertisement

ट्रंप ने ट्रुथसोशल पर लिखा, "मानें या न मानें, लेकिन कनाडा के लिए किए गए उनके (ट्रूडो के) भयानक काम के बावजूद, मुझे लगता है कि वह टैरिफ समस्या, जिसे उन्होंने खुद पैदा किया है, का इस्तेमाल फिर से प्रधानमंत्री बनने के लिए कर रहे हैं. यह देखना बहुत मजेदार है!"

दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने कनाडा के आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया है. अमेरिकी सरकार का आरोप है कि जस्टिन ट्रूडो अमेरिका में सिंथेटिक ड्रग फेंटानाइल की तस्करी रोकने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठा रहे हैं. टैरिफ मंगलवार से लागू हो गया है और इससे सालाना 2.2 ट्रिलियन डॉलर का व्यापार बाधित हो सकता है.

वहीं ट्रूडो ने जवाब में 20.82 बिलियन डॉलर के अमेरिकी आयात पर 25 प्रतिशत जवाबी टैरिफ लगाया और आगे और उपाय करने की चेतावनी दी. कनाडा ने अमेरिका के खिलाफ वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (WTO) में आधिकारिक शिकायत भी दर्ज कराई है.

Advertisement

अमेरिका के साथ व्यापार युद्ध जारी रहेगा: ट्रूडो

इससे पहले बुधवार को ट्रूडो ने कहा कि अमेरिका के साथ व्यापार युद्ध लंबे समय तक जारी रहेगा. ट्रूडो ने यह भी बताया कि उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक दिलचस्प बातचीत की है, लेकिन अमेरिका के इस कदम को वह सही नहीं मानते. उन्होंने कहा, "मैं पुष्टि कर सकता हूं कि हम अमेरिका द्वारा शुरू किए गए इस व्यापार युद्ध में आगे भी बने रहेंगे."

इस बीच, अमेरिका ने अपने ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए 1 महीने की टैरिफ छूट देने की घोषणा की है. हालांकि, कनाडा के अधिकारी साफ कर चुके हैं कि अगर ट्रंप कनाडा पर कोई भी टैरिफ जारी रखते हैं, तो ट्रूडो अमेरिका के खिलाफ लगाए गए अपने जवाबी टैरिफ नहीं हटाएंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement