Advertisement

'बाइडेन सबसे खराब राष्ट्रपति, हम खत्म कराएंगे रूस-यूक्रेन युद्ध', अमेरिका के चेसापीक में बोले डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के चेसापीक में डोनाल्ड ट्रंप की रैली ऐतिहासिक ग्रीनब्रियर फार्म में हुई. यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. स्थानीय मीडिया के मुताबिक कैंपेन से 15 घंटे पहले ही लोग अपनी जगह पक्की करने के लिए लाइन में लग गए थे. ट्रंप चेसापीक में 'गॉड ब्लेस द USA' का नारा लगाते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. रैली में ट्रंप ने जमकर बाइडेन पर निशाना साधा.

डोनाल्ड ट्रंप ने जो बाइडेन पर जमकर निशाना साधा (फोटो- AP) डोनाल्ड ट्रंप ने जो बाइडेन पर जमकर निशाना साधा (फोटो- AP)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2024,
  • अपडेटेड 6:34 AM IST

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार दोपहर (अमेरिका के समयानुसार) को चेसापीक में अपनी पहला पब्लिक कैंपेन किया. इस दौरान उन्होंने जमकर जो बाइडेन पर निशाना साधा. दरअसल, अमेरिका में इस साल नवंबर में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है. मुकाबला वर्तमान राष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन और रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप के बीच है. गुरुवार (अमेरिकी समयानुसार) को दोनों के बीच पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई. इसके बाद दोनों नेताओं ने पब्लिक कैंपेन किया.

Advertisement

चेसापीक में ट्रंप की रैली ऐतिहासिक ग्रीनब्रियर फार्म में हुई. यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. स्थानीय मीडिया के मुताबिक कैंपेन से 15 घंटे पहले ही लोग अपनी जगह पक्की करने के लिए लाइन में लग गए थे. ट्रंप चेसापीक में 'गॉड ब्लेस द USA' का नारा लगाते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने टैक्स, प्रवासी जैसे मुद्दों पर बाइडेन को घेरा और कहा कि वे ताकत के जरिए शांति बहाल करेंगे. वे यूक्रेन-रूस युद्ध को खत्म करवाएंगे.

'क्या बाइडेन का फिर राष्ट्रपति बनना सही है?'

अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए ट्रंप ने कहा कि बाइडेन का पूरे अमेरिका में सम्मान नहीं किया जाता. उन्होंने दावा किया कि बाइडेन खुद का जिक्र करते हुए राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी पर हमला करने के लिए कानून प्रवर्तन का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान बहस यह नहीं है कि क्या बाइडेन 90 मिनट की बहस में टिक सकते हैं, बल्कि यह है कि क्या अमेरिका के लिए बाइडेन का एक बार फिर राष्ट्रपति बनना सही है? यह देश का सबसे करीबी द्वितीय विश्व युद्ध है, और बाइडेन इसमें बेहद अक्षम हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'डोनाल्ड ट्रंप हमारे लोकतंत्र के लिए खतरा', बोले राष्ट्रपति बाइडेन, नॉर्थ कैरोलिना में किया प्रचार

'बाइडेन सबसे खराब राष्ट्रपति'

ट्रंप ने कहा कि नाटो से पैसे मांगने के बाद उन्हें (बाइडेन) मीडिया और जनता से आलोचना झेलनी पड़ी और कहा कि अगर नाटो देश भुगतान नहीं करते हैं तो वह उनका बचाव नहीं करेंगे. इसके परिणामस्वरूप 400 अरब डॉलर मिले. चीन ने अमेरिका को भुगतान किया क्योंकि वे अमेरिका का सम्मान करते थे. देश साम्यवाद और फासीवाद की ओर बढ़ रहा है. मुझे लगता है कि बाइडेन का दौड़ से बाहर होना असंभव है. उन्होंने गवर्नर गेविन न्यूजॉम (डी-सीए) और कमला हैरिस पर निशाना साधते हुए कहा कि वे बाइडेन के अच्छे प्रतिस्थापन नहीं होंगे क्योंकि उनके पास पोल नंबर नहीं हैं. बाइडेन सबसे खराब राष्ट्रपति हैं.

रिपब्लिकन पार्टी सामान्य ज्ञान की पार्टी: ट्रंप

उन्होंने कहा कि बाइडेन का मानना ​​है कि अमेरिका की ताकत घुसपैठियों से आती है, जो अनिर्दिष्ट अप्रवासियों का जिक्र करते हैं और ये व्यक्ति अमेरिकी नौकरियां ले रहे हैं. बाइडेन जानते हैं कि वेनेजुएला से गिरोह के सदस्य अमेरिका आ रहे हैं. यंगकिन उन्हें लंबे समय तक रहने नहीं दे रहे हैं. ट्रंप ने पूर्वी तट पर होने वाली व्हेल मौतों का उल्लेख किया, और पवन चक्कियों से संबंध बनाने का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी सामान्य ज्ञान की पार्टी है. 

Advertisement

COVID-19 महामारी से पहले की अर्थव्यवस्था का संदर्भ देते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इसमें सबसे अच्छी टैक्स कटौती है. सभी इलेक्ट्रिक वाहनों, विमानों और नावों के लिए जोर देने का उल्लेख काम नहीं करने वाला है. चुनाव में धांधली हुई थी, और अगर बाइडेन एक अच्छे राष्ट्रपति होते तो वे फिर से चुनाव नहीं लड़ते.

उन्होंने ग्लोबल वार्मिंग पर चर्चा करते हुए बाइडेन की नकल की और इसे अस्तित्वगत संकट बताया. ट्रंप ने कहा कि समस्या परमाणु वॉर्मिंग है. कहानी को ग्लोबल वार्मिंग से जलवायु परिवर्तन में बदलना होगा. पिछले चुनाव में धांधली हुई थी, और ऐसा दोबारा नहीं होगा. बाइडेन बॉर्डर पर जो हो रहा है उसकी तारीफ करते हैं.

'अमेरिका के इतिहास में सबसे बड़ा निर्वासन शुरू करेंगे'

ट्रंप ने कहा कि ह्यूस्टन में 12 वर्षीय जोसलीन नुंगारे की मौत के बारे में बात करते हैं, जिन्हें अनिर्दिष्ट प्रवासियों ने मार डाला था, उन्हें बाइडेन प्रवासी कहते हैं. देश पुलिस को अपना काम नहीं करने दे रहा है. उन्होंने कहा कि पदभार ग्रहण करने के पहले दिन से ही वह अमेरिका के इतिहास में सबसे बड़ा निर्वासन शुरू करेंगे. बाइडेन अनिर्दिष्ट प्रवासियों के राष्ट्रपति बनना चाहते हैं, और ट्रंप सभी पृष्ठभूमि के अमेरिकियों के राष्ट्रपति बनना चाहते हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले ट्रंप-बाइडेन के बीच पहली डिबेट, नहीं मिलाया हाथ, जमकर उड़ाई एक दूसरे की धज्जियां

ट्रंप ने टैक्स में कटौती का वादा किया

ट्रंप ने बाइडेन को पुलिस का "डिफंडर" बताया और कहा कि कोई भी पुलिस बाइडेन का समर्थन नहीं करती है. वेनेजुएला में अपराध दर 72% कम हो गई है क्योंकि वे (बाइडेन) अपने सभी अपराधियों को अमेरिका ले आए. बाइडेन वर्जीनिया में टैक्स बढ़ाना चाहते हैं. ट्रंप ने टैक्स में कटौती का वादा किया. ट्रंप ने कहा कि वह हर राज्य में चुनावों में आगे चल रहे हैं. वह वर्जीनिया के राष्ट्रमंडल में आगे चल रहे हैं. वह अपने समर्थकों की स्वतंत्रता के लिए लड़ रहे हैं.

90 मिनट चली प्रेसिडेंशियल डिबेट 

बाइडेन और ट्रंप के बीच गुरुवार को अटलांटा में हुई प्रेसिडेंशियल डिबेट 90 मिनट चली जिसे सीएनएन ने आयोजित कराया था. आमतौर पर राष्ट्रपति चुनाव से पहले सितंबर के आसपास होने वाली ये पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट कई महीने पहले हुई. इस डिबेट में इजरायल-हमास जंग से लेकर, रूस-यूक्रेन युद्ध, चीन से अमेरिका के संबंधों, अबॉर्शन, गन वायलेंस, टैक्स, महंगाई, बेरोजगारी, क्लाइमेट चेंज और अवैध प्रवासियों जैसे मुद्दों पर तीखी बहस हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement