Advertisement

'...तो आप एकदम से घटिया किस्म के इंसान हैं', अमेरिकी उपराष्ट्रपति की 3 साल की बेटी का किया पीछा तो उखड़ गए जेडी वेंस

उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने खुलासा किया कि शनिवार को जब वे अपनी 3 वर्षीय बेटी मीराबेल के साथ टहल रहे थे, तो यूक्रेन समर्थक प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने उनको घेर लिया और चिल्लाने लगे. इस दौरान उनकी 3 साल की बेटी बेहद डर गई.

जेडी वेंस और उनकी 3 साल की बेटी का प्रदर्शनकारियों ने पीछा किया. जेडी वेंस और उनकी 3 साल की बेटी का प्रदर्शनकारियों ने पीछा किया.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:04 AM IST

अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा है कि यूक्रेन मुद्दे पर कुछ प्रदर्शनकारियों ने उन्हें और उनकी 3 साल की बेटी का पीछा किया और उन्हें घेर लिया. ये वाकया तब हुआ जब वे अपनी बेटी के साथ टहल रहे थे.

जेडी वांस ने इस  मामले में उन्होंने प्रदर्शनकारियों को फटकार लगाई है और कहा है कि अगर आप एक राजनीतिक प्रदर्शन में 3 साल की बच्ची को घसीट रहे हैं तो आप एकदम से घटिया व्यक्ति हैं. 

Advertisement

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वांस ने खुलासा किया कि शनिवार को जब वे अपनी 3 वर्षीय बेटी मीराबेल के साथ टहल रहे थे, तो यूक्रेन समर्थक प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने उनको घेर लिया. मीराबेल उपराष्ट्रपति जेडी वांस और उनकी पत्नी उषा वांस की सबसे छोटी बेटी हैं. 

वांस ने एक्स पर इस भयावह घटना के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि जब वे और उनकी बेटी टहलने के लिए निकले तो "स्लावा उक्रेनी (Slava Ukraini)"  समूह के प्रदर्शनकारियों ने उनका पीछा किया. समूह ने उन पर चिल्लाना शुरू कर दिया, जिससे मीराबेल खौफ में आ गई और डरी हुई थी. 

उन्होंने लिखा, "आज जब मैं अपनी 3 साल की बेटी को लेकर टहल रहा था, तो "स्लावा उक्रेनी" प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने हमारा पीछा किया और चिल्लाने लगे, जिससे मेरी बेटी बेहद डर गई थी, और वो परेशान हो गई थी."

Advertisement

आखिरकार जेडी वांस ने प्रदर्शनकारियों से भिड़ने का निर्णय लिया, ताकि वे उनकी बेटी का पीछा करना बंद कर दें. 

वांस ने बताया कि उन्होंने प्रदर्शनकारियों से काफी शालीनता और गरिमा से बातचीत की. इसके बाद ज्यादातार प्रदर्शनकारी इस बात पर सहमत हो गए कि वे बाप-बेटी का पीछा नहीं करेंगे. हालांकि अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने बात में अपना गुस्सा एक्स पर जाहिर किया और ऐसे प्रदर्शनकारियों को 'घटिया' व्यक्तियों की संज्ञा दी. और कहा कि एक राजनीतिक वजह में ये प्रदर्शनकारी तीन साल की बच्ची को टारगेट कर रहे हैं. 

वांस ने कहा, "यह एक सम्मानजनक बातचीत थी, लेकिन अगर आप राजनीतिक विरोध के तहत 3 साल के बच्चे का पीछा कर रहे हैं, तो आप एक घटिया इंसान हैं."

यह पहली बार नहीं है जब प्रदर्शनकारियों और उपराष्ट्रपति के बीच टकराव की नौबत आ गई हो. जेडी वांस और उनका परिवार जब अपनी स्की ट्रिप के लिए वर्मोटं की यात्रा पर था. तब प्रदर्शनकारी यहां भी पहुंच गए थे. इसके बाद सीक्रेट सर्विस ने परिवार को एक होटल में स्थानांतरित कर दिया. 

वांस ने बाद में स्पष्ट किया कि प्रदर्शनकारी उनके परिवार के आस-पास पहुंच ही पाए थे कि सीक्रेट सर्विट की टीम एक्टिव हो गई थी और उन्हें सीक्रेट लोकेशन पर ले गई. 

Advertisement

गौरतलब है यूक्रेन समर्थक समर्थक राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उपराष्ट्रपति जेडी वांस के खिलाफ काफी मुखर हैं. 28 फरवरी को वाशिंगटन में ओवल ऑफिस में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और जेडी वांस के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी. तब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी जेलेंस्की से गर्मागर्म बहस की थी. 

दो राष्ट्राध्यक्षों के बीच बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement