Advertisement

नेतन्याहू के अल्टीमेटम के बाद रफा शहर में घुसे इजरायली टैंक, शुरू किया सैन्य अभियान

इजरायली नेताओं ने गाजा पट्टी के रफा शहर में एक सैन्य अभियान को मंजूरी दे दी है. इस बीच युद्धविराम के समझौते को स्वीकार करने के कुछ घंटों बाद इजरायल ने रफा में अपना नियोजित सैन्य आक्रमण शुरू कर दिया है.

फिलिस्तीनी क्षेत्र से सटी सीमा पर इजरायली सैन्य वाहन(एएफपी) फिलिस्तीनी क्षेत्र से सटी सीमा पर इजरायली सैन्य वाहन(एएफपी)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2024,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

इजरायल की चेतावनी के बाद हमास द्वारा दी गई सीजफायर मंजूरी के बाद इजरायली सेना ने गाजा पट्टी के रफा शहर में सैन्य अभियान शुरू कर दिया है. इजरायली सेना ने मंगलवार को कहा कि उसने रफा सीमा के उस पार के गाजा क्षेत्र को अपने नियंत्रण में ले लिया है.

दरअसल हमास ने सात महीने से चल रहे युद्ध को खत्म करने के उद्देश्य से मिस्त्र और कतर की मध्यस्थता में पेश किए गए सीजफायर प्रस्ताव को मंजूर कर लिया था. मंगलवार की सुबह, इजरायली रक्षा बलों ने ऐलान कर दिया कि वह "पूर्वी रफा में हमास के आतंकी ठिकानों पर लक्षित हमले कर रहे हैं."

Advertisement

सीजफायर समझौते से सहमत नहीं है नेतन्याहू

एसोसिएटेड प्रेस ने फिलिस्तीनी और मिस्र के अधिकारियों का हवाला देते हुए एक रिपोर्ट में कहाकि  इजरायली टैंकों ने गाजा में हमास के आखिरी गढ़ रफा में एंट्री कर ली है. सोमवार को हमास ने इस प्रस्ताव को लेकर बयान जारी करते हुए बताया कि उनके पॉलिटिकल ब्यूरो के प्रमुख इस्माइल हनियेह ने हमास ने सीजफायर के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है. हालांकि, इज़रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि यह समझौता देश की मांगों के अनुरूप नहीं है और वह एक समझौते पर पहुंचने के प्रयास में वार्ताकारों से मिलने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल भेजेगा.

यह भी पढ़ें: युद्ध रोकने के लिए हमास ने रख दी 3 चरणों वाली शर्तें, क्यों मुश्किल है इजरायल का राजी होना?

सोमवार को, इज़रायली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने केरेम शालोम सीमा पार पर हमास के रॉकेट हमले के जबाव में शहर पर हमला करने के बाद पूर्वी रफा के लगभग 1 लाख निवासियों को शहर खाली करने का आदेश दिया है. इजरायली अधिकारियों ने कहा कि हमास के हमले में उसके तीन सैनिक मारे गए, जबकि फिलिस्तीनी अधिकारियों ने बताया कि रफा में जवाबी हमले में एक बच्चे सहित 19 लोगों की मौत हो गई है.

Advertisement

अभी तक क्या हुआ
1-
इज़रायली सेना ने फ़िलिस्तीनियों से रफ़ा को खाली करने की अपनी अपील दोहराई क्योंकि शहर पर हमले जारी हैं. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, आईडीएफ के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा, "हम उन विशिष्ट क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से भी आह्वान कर रहे हैं, जिनके बारे में हमने हर माध्यम - रेडियो, मीडिया, इंटरनेट और फ़्लायर्स के माध्यम से मैसेज भिजवा दिया है."

2- एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली हमले के जवाब में, फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद की सशस्त्र शाखा ने कहा कि उसके लड़ाकों ने गाजा से दक्षिणी इजरायल की ओर रॉकेट लॉन्च किए हैं.

3-हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एएफपी से बात करते हुए कहा कि इजरायल को अब यह तय करना होगा कि वह सात महीने के युद्ध के बाद संघर्ष विराम को स्वीकार करता है या उसमें बाधा डालता है.

4- हमास के सदस्य ताहेर अल-नोनो ने रॉयटर्स को बताया कि संघर्ष विराम प्रस्ताव मेंगाजा में पुनर्निर्माण प्रयासों, विस्थापित फिलिस्तीनियों की वापसी और इजरायली जेलों में फिलिस्तीनी कैदियों के लिए इजरायली बंधकों की अदला-बदली की समूह की मांगों को पूरा किया गया है.

5- इज़रायली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि संघर्ष विराम का प्रस्ताव इजरायल की जरूरी मांगों से मेल नहीं खाता है,  लेकिन सरकार "किसी समझौते पर पहुंचने से पहले वार्ता के लिए अपने वार्ताकारों को भेजेगी.

Advertisement

6- मंगलवार को, कतर के विदेश मंत्रालय ने कहा कि उसका प्रतिनिधिमंडल इज़रायल और हमास के बीच अप्रत्यक्ष वार्ता फिर से शुरू करने के लिए दिन में काहिरा जाएगा.

7- व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार को इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू के साथ एक कॉल के दौरान रफा पर अपनी स्पष्ट स्थिति दोहराई. विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने संवाददाताओं से कहा,'अमेरिका आने वाले घंटों में अपने सहयोगियों के साथ हमास समझौते पर चर्चा करेगा.'

8- संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने चेतावनी दी कि रफा पर जमीनी आक्रमण के परिणाम बेहद घातक होंगे और इसका अस्थिर प्रभाव असहनीय होगा.

9- एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार की रात, इजरायल में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए जिसमें येरुशलम में नेतन्याहू के घर के सामने हुआ विरोध प्रदर्शन भी शामिल था. विरोध प्रदर्शन करने वाले लोगों की मांग थी गाजा पट्टी में अभी तक बंधक बनाए गए बंधकों को रिहा करने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं.

10- इज़राइल का मानना है कि दर्जनों बंधकों के साथ बड़ी संख्या में हमास लड़ाके रफा में छिपे हुए हैं. उन्होंने कहा कि जीत के लिए शहर पर कब्ज़ा करना ही होगा.

यह भी पढ़ें: 'हमास की मांग के आगे समर्पण करना हमारी भयानक हार होगी', इजरायल के PM नेतन्याहू की दो टूक

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement