
दक्षिण अमेरिकी देश इक्वाडोर (Ecuador) में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.7 दर्ज की गई है. एजेंसी के मुताबिक गुयास में आया भूकंप इतना भीषण था कि उसे पूरे शहर में महसूस किया गया. कई घरों और इमारतों को इससे गंभीर नुकसान पहुंचा और 12 लोगों की मौत हो गई.
एबीसी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए थे. भूकंप का केंद्र गुयास से करीब 80 किलोमीटर दक्षिण में बताया जा रहा है. इस बीच इक्वाडोर के राष्ट्रपति गुइलेर्मो लासो ने सोशल मीडिया पर संदेश जारी कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
इक्वाडोर की रिस्क मैनेजमेंट सेक्रेटेरिएट ने बताया कि क्वेंका में कार के अंदर बैठे एक शख्स की मौत हो गई. भूकंप के समय वह कार के अंदर मौजूद था, अचानक एक घर का मलबा उस पर गिर गया और उसकी मौत हो गई. इसके अलावा तटीय राज्य एल ओरो में तीन अन्य लोगों की मौत हुई है. अलग-अलग इलाकों से मरने वालों का आंकड़ा सामने आ रहा है, इसलिए 12 मौतों का आंकड़ा और बढ़ सकता है.
भूकंप से दहली थी तुर्की की धरती
इससे पहले तुर्की में भूकंप के कारण महाविनाश देखा गया था. इसमें 50 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. 6 फरवरी की सुबह वहां भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए थे. भूकंप का पहला झटका सुबह 4.17 बजे आया था. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.8 मैग्नीट्यूड थी. भूकंप का केंद्र दक्षिणी तुर्की का गाजियांटेप था.
11 प्रांतों में भूकंप ने मचाई थी तबाही
इससे पहले की लोग इससे संभल पाते कुछ देर बाद ही भूकंप का एक और झटका आया, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 मैग्नीट्यूड थी. भूकंप के झटकों का यह दौर यहीं नहीं रुका. इसके बाद 6.5 तीव्रता का एक और झटका लगा. भूकंप के इन झटकों ने मालाटया, सनलीउर्फा, ओस्मानिए और दियारबाकिर सहित 11 प्रांतों में तबाही मचा दी थी.
एक के बाद एक महसूस किए गए 5 झटके
इसके बाद शाम 4 बजे भूकंप का एक और यानी चौथा झटका आया था. इस झटके ने ही सबसे ज्यादा तबाही मचाई थी. इसके ठीक डेढ़ घंटे बाद शाम 5.30 बजे भूकंप का 5वां झटका भी आया था.