Advertisement

न्यूजीलैंड की पीएम जैसिंडा अर्डर्न देंगी इस्तीफा, अगले महीने पद छोड़ने का किया ऐलान

न्यूजीलैंड की प्रधान मंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने इस्तीफे का ऐलान कर दिया है. उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि वह अब चुनाव की मांग नहीं करेंगी. उन्होंने कहा कि वह फरवरी की शुरुआत में इस्तीफा देंगी. अर्डर्न ने कहा कि साल 2022 के अंत में मैंने इस बात पर सोचा कि मेरे पास पीएम बने रहने के लिए क्या वजह है. इसके बाद मैंने फैसला लिया कि अब रिजाइन दे देना चाहिए.

न्यूजीलैंड की प्रधान मंत्री जैसिंडा अर्डर्न (फाइल फोटो) न्यूजीलैंड की प्रधान मंत्री जैसिंडा अर्डर्न (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • सिडनी,
  • 19 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:00 AM IST

न्यूजीलैंड की प्रधान मंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने इस्तीफे का ऐलान कर दिया है. उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि वह अब चुनाव की मांग नहीं करेंगी. उन्होंने कहा कि वह फरवरी की शुरुआत में इस्तीफा देंगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जैसिंडा ने कहा कि मैं चुनाव नहीं लड़ूंगी, लेकिन मैं जानती हूं कि न्यूजीलैंड के लोगों को प्रभावित करने वाले मुद्दे इस साल और चुनाव तक सरकार के ध्यान में रहेंगे.

Advertisement

अर्डर्न ने कहा कि उन्हें अब भी विश्वास है कि आगामी चुनाव में न्यूजीलैंड की लेबर पार्टी जीतेगी. अर्डर्न ने कहा कि अगला आम चुनाव 14 अक्टूबर को होगा और तब तक वह एक निर्वाचक सांसद के रूप में बनी रहेंगी. उन्होंने कहा कि मैं इसलिए इस्तीफा नहीं दे रही हूं कि मुझे हारने का डर है. बल्कि हमें पूरा विश्वास है कि हम अगला चुनाव भी जीतेंगे.

अर्डर्न ने कहा कि वह 7 फरवरी से पहले इस्तीफा देंगी. वहीं, उप प्रधान मंत्री ग्रांट रॉबर्टसन ने कहा कि वह अपना नाम आगे नहीं रखेंगे. 

न्यूजीलैंड की पीएम अर्डर्न ने कहा कि उनके इस्तीफे के पीछे कोई रहस्य नहीं है. बल्कि मैं साफ तौर पर कहना चाहती हूं कि मैं भी इंसान हूं और हम जितना अपना बेस्ट दे सकते हैं हम देते हैं. लेकिन मेरे लिए ये फैसला लेने का समय है.

Advertisement

अर्डर्न ने कहा कि मैं अब जा रही हूं. क्योंकि इस तरह के पद के साथ ही बहुत बड़ी जिम्मेदारी आती है. इसके साथ ही ये भी जिम्मेदारी आती है कि आप ये भी तय करें कि आप कब लीडरशिप करने के लिए फिट हैं औऱ कब नहीं?

न्यूजीलैंड की पीएम ने कहा कि 2022 के अंत में मैंने इस बात पर सोचा कि मेरे पास पीएम बने रहने के लिए क्या वजह है. इसके बाद मैंने फैसला लिया कि अब रिजाइन दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि मेरे रिजाइन की वजह ये भी नहीं है कि मेरे लिए सरकार चलाना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि मेरी घोषणा के बाद सरकारी एजेंसियों और राजनीतिक दलों को योजना बनाने और तैयारी करने में मदद मिलेगी.

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement