Advertisement

'... तो फिर हम आजादी मांगेंगे', पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट के सामने पश्तून नेता ने भरी हुंकार

पाकिस्तान के लोग अब अपनी आर्मी की कारगुजारियों पर खुलकर बोलने लगे हैं. इतने सालों से बलूचिस्तान और पश्तून बहुल इलाकों में लोगों पर कहर ढाती आई PAK सेना के खिलाफ अब लोगों ने सड़कों पर नारेबाजी शुरू है. पश्तून कम्युनिटी के लोगों ने कहा है कि अगर यही रवैया रहा तो वह पाकिस्तान से आजादी मांगेंगे.

पश्तून नेता मंजूर पश्तीन और इस्लामाबाद में मौजूद भीड़. (फोटो-पश्चून टाइम्स) पश्तून नेता मंजूर पश्तीन और इस्लामाबाद में मौजूद भीड़. (फोटो-पश्चून टाइम्स)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

पाकिस्तान में एक बार फिर सेना के खिलाफ माहौल बनना शुरू हो गया है. पाक आर्मी के अत्याचारों से परेशान लोगों ने सड़कों पर उतरकर अलग देश की मांग करने की तरफ कदम बढ़ाना शुरू कर दिया है. लोगों का कहना है कि अगर पाकिस्तान में हालात नहीं सुधरते हैं तो वह अलग देश की मांग शुरू कर देंगे.

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में सुप्रीम कोर्ट के ठीक सामने शुक्रवार को एक बड़ी रैली हुई. इस रैली का आयोजन पाकिस्तान में रहने वाले पश्तूनों ने किया. रैली में पश्तूनों के बड़े नेता मंजूर पश्तीन ने आर्मी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान में ऐसे ही चलता रहा तो वे अलग मुल्क की मांग करने को मजबूर होंगे.

Advertisement

उन्होंने कहा,'पाकिस्तान के नेता आर्मी जनरल्स के गुलाम हैं. पाकिस्तान के अलग-अलग इलाकों में हमले कर रहे तालिबान के पीछे भी पाक आर्मी ही है. पश्तूनों के खिलाफ हो रहे अत्याचारों को तुरंत रोका जाना चाहिए. पाकिस्तान की सेना तालिबान को फौरन रोक ले. क्योंकि, अगर हमने अपना काम करना शुरू कर दिया तो हम रुकेंगे नहीं.'

मंजूर पश्तीन ने कहा कि अगर आप पाकिस्तान को ठीक से नहीं चला पाते हैं और हमें रोज उन्हीं परेशानियों का सामना करना पड़ता है तो हम आजादी की मांग करने के लिए मजबूर हो जाएंगे. अब या तो आपको जिंदगी का हक देना होगा या फिर आजादी की जंग होगी.

इस रैली में पाकिस्तान की पूर्व मंत्री और इमरान खान की पार्टी की बड़ी नेता रहीं शिरीन मजारी की बेटी इमान जैनब मजारी ने भी सेना पर जमकर निशाना साधा. जैनब मजारी ने रैली में कहा कि पाकिस्तानी में होने वाले आतंकी हमलों के लिए पाक अर्मी ही जिम्मेदार है. वही, असली आतंकवादी हैं. जैनब ने मंच से सेना के खिलाफ 'ये जो दहशतगर्दी है, इसके पीछे वर्दी है' जैसे नारे भी लगवाए. जैनब  के अलावा पश्तूनों के बड़े नेता मंजूर पश्तीन ने भी सेना को आड़े हाथों लिया

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट के सामने हुआ प्रदर्शन

बता दें कि पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट के सामने पश्तून नेताओं ने पश्तून तहफ्फुज मूवमेंट (PTM) की रैली का आयोजन किया था. यह एक आंदोलन है, जो पिछले 5 सालों से बलूचिस्तान और पाकिस्तान के दूसरे पश्तून बहुल इलाकों में चलाया जा रहा है. 2018 में शुरू हुए इस आंदोलन का उद्देश्य पश्चूनों के मानव अधिकारों की रक्षा करना है.

यूनिवर्सिटी के 8 छात्रों ने की शुरुआत

हालांकि, कहा जाता है कि इस आंदोलन की शुरुआत 9 साल पहले ही हो गई थी. 2014 में खैबर पख्तूनख्वा के डेरा इस्माइल खान में स्थित गोमल विश्वविद्यालय (Gomal University) में आठ छात्रों से इसकी शुरुआत हुई थी. लेकिन इस आंदोलन को रफ्तार पकड़ने में करीब 4 साल लग गए. इस आंदोलन ने गति तब पकड़ी, जब 13 जनवरी 2018 को मशहूर पश्तून नेता नकीबुल्लाह महसूद का कराची में एनकाउंटर कर दिया गया.

आंदोलन को पश्तूनों के बीच मिली पहचान

नकीबुल्लाह महसूद को इंसाफ दिलाने की मांग करते हुए लोगों ने एक बड़े आंदोलन की शुरुआत की. तब महसूद पाकिस्तान के वजीरिस्तान की एक जनजाति का नाम था. लेकिन जब नकीबुल्लाह की मौत के बाद शुरू हुए इस आंदोलन को पश्तूनों के बीच एक नई पहचान मिल गई तो इस महसूद शब्द को हटाकर उसे पश्तून कर दिया गया. इस आंदोलन का मकसद पाकिस्तान की रकार और सेना से कई मांगों को मनवाना था, जिसमें नकीबुल्लाह का एनकाउंटर करने वाले एसएसपी राव अनवर को सजा दिलाना भी शामिल था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement