Advertisement

सड़कों पर टैंक उतारे, छात्रों को भेजा घर, डेटिंग ऐप्स पर भी एक्शन... चीन में प्रदर्शनकारियों को ऐसे रौंद रही जिनपिंग सरकार

देश में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच बड़ी तादाद में बुधवार को एसयूवी, वैन और बख्तरबंद वाहनों को सड़कों पर उतारा गया है. सुरक्षाकर्मियों की प्रदर्शनकारियों से झड़प के वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन के शुझोऊ शहर में सड़कों पर सैन्य टैंक देखे गए.

चीन में सरकार विरोधी प्रदर्शन (Photo: AP) चीन में सरकार विरोधी प्रदर्शन (Photo: AP)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST

चीन सरकार ने बीते पांच दिनों से जारी प्रदर्शनों को कुचलने के लिए कमर कस ली है. सरकार विरोधी प्रदर्शनों को किसी भी कीमत पर ख़त्म करने के लिए सरकार ने सड़कों पर सैन्य टैंकों को उतार दिया है. चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के सेंट्रल पॉलिटिकल एंड लीगल अफेयर्स कमीशन की बैठक में यह फैसला लिया गया. बीजिंग, शंघाई, गुआंग्झू सहित लगभग एक दर्जन शहरों में सरकार विरोधी बयार देखी जा रही है.

Advertisement

सेना ने सड़कों पर बख्तरबंद वाहन उतारे

देश में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच बड़ी तादाद में बुधवार को एसयूवी, वैन और बख्तरबंद वाहनों को सड़कों पर उतारा गया है. सुरक्षाकर्मियों की प्रदर्शनकारियों से झड़प के वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन के शुझोऊ शहर में सड़कों पर सैन्य टैंक देखे गए. चीन के इन मौजूदा हालातों ने 1989 के तियानमेन स्क्वायर नरसंहार के जख्म ताजा कर दिए. उस समय चीन ने सैन्य टैकों के जरिए हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारियों को कुचल दिया था. 

प्रदर्शनकारियों के फोन की ली जा रही तलाशी

शी जिनपिंग सरकार ने विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. प्रशासन सरकार विरोधी प्रदर्शनों के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से हटा रहा है. इतना ही नहीं, सड़कों पर भारी संख्या में मौजूद पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों को जांच करते देखा जा सकता है. सुरक्षाकर्मी प्रदर्शनों में शामिल लोगों के मोबाइल फोन चेक कर रहे हैं, जिन भी प्रदर्शनकारियों के फोन में प्रदर्शन से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो मिलते जा रहे हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. हालांकि, अभी तक गिरफ्तार किए गए प्रदर्शनकारियों की संख्या का पता नहीं चल पाया है.

Advertisement

डेटिंग ऐप्स और टेलीग्राम पर भी हो रही कार्रवाई

एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में प्रदर्शन कर रहे लोग सरकार की सख्त निगरानी के बीच तकनीक का सहारा ले रहे हैं. चीन में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पूरी तरह सरकार का शिकंजा है. चीन में ट्विटर और इंस्टाग्राम बैन होने की वजह से प्रदर्शनकारी डेटिंग ऐप्स और टेलीग्राम का इस्तेमाल प्रदर्शन के लिए कर रहे हैं. इन डेटिंग ऐप्स की डीपी पर प्रदर्शनों से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर दुनिया तक इस आंदोलन को पहुंचाया जा रहा है. लेकिन अब सरकार ने इन डेटिंग ऐप्स और टेलीग्राम पर भी लगाम कसनी शुरू कर दी है. 

छात्रों को घर भेजा गया

चीन में सरकार के विरोध में चल रहे इस आंदोलन में छात्र बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. देश की कई यूनिवर्सिटीज के छात्र नए-नए तरीकों से अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं. ऐसे में सरकार ने इन छात्रों पर लगाम कसने के लिए इन्हें घर भेज दिया है. प्रशासन ने हॉस्टल्स खाली करा दिए हैं.

बीजिंग, शंघाई में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात

सरकार ने इन प्रदर्शनों को कुचलने के लिए भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया है. बीजिंग और शंघाई की सड़कों पर बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को उतारा गया है. इसके अलावा हॉन्गकॉन्ग में भी प्रदर्शन हो रहे  हैं. प्रशासन ने प्रदर्शनस्थलों पर पुलिस वाहनों को खड़ा कर दिया है ताकि प्रदर्शनकारियो को प्रदर्शन के लिए अधिक स्पेस नहीं मिल सके.

Advertisement

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement