Advertisement

कनाडा में सिंगर एपी ढिल्लों के घर पर फायरिंग करने वाला अरेस्ट, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी जिम्मेदारी

फेमस सिंगर एपी ढिल्लों के कनाडा में स्थित घर पर फायरिंग करने वाले शख्स को कनाडा की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बता दें कि इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी. कनाडा की पुलिस इस मामले में लगातार जांच कर रही है.

Singer AP Dhillon (File Photo) Singer AP Dhillon (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:51 AM IST

कनाडा में सिंगर एपी ढिल्लों के घर पर फायरिंग करने वाले को वहां की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि इस गोलीबारी की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी. बता दें कि एपी ढिल्लों का घर कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के वैनकूवर में है.

दरअसल, 30 अक्टूबर को कनाडा पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपी की पहचान कनाडा के मैनिटोबा प्रांत के विनिपेग शहर में रहने वाले अबजीत किंगरा (25) के रूप में हुई. अबजीत पर लापरवाही से बंदूक चलाने के साथ-साथ कोलवुड में दो गाड़ियों में आग लगाने की कोशिश करने का भी आरोप है. कनाडा पुलिस के मुताबिक आरोपी अबजीत किंगरा को ओंटारियो से गिरफ्तार किया गया है. उसे जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा.

Advertisement

बिश्नोई गैंग ने किया था सोशल मीडिया पोस्ट

बता दें कि 'ब्राउन मुंडे...', 'समर हाई...' फेम सिंगर एपी ढिल्लों को के घर के बाहर 1 सितंबर 2024 को ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी. सिंगर का घर कनाडा के वैनकूवर में है. इस घटना ने सभी को सकते में डाल दिया था. सिंगर ढिल्लों के घर के बाहर हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया था. हमले के बाद एक वायरल पोस्ट के जरिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इसकी जिम्मेदारी ली थी.

रोहित गोदारा ने ली थी हमले की जिम्मेदारी

दरअसल, फेसबुक पर वायरल पोस्ट में कनाडा में एपी ढिल्लों के घर के बाहर हुए इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के गैंग के रोहित गोदारा ने ली थी. ऐसा दावा किया जा रहा था. फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा गया,'राम राम जी सारे भाईयों को. 1 सितंबर की रात कनाडा में दो जगहों पर हमने फायरिंग की है, जिसमें एक विक्टोरिया आइलैंड और Woodbridge Toronto है. इसकी जिम्मेदारी मैं रोहित गोदारा (लॉरेश बिश्नोई ग्रूप) लेता हूं.

Advertisement

'औकात में रहो नहीं तो कुत्ते की मौत मरोगे'

पोस्ट में आगे लिखा गया था,'विक्टोरिया आईलैंड वाला घर एपी ढिल्लों का है. ये बड़ी फीलिंग ले रहा है. सलमान खान को गाने में लेके, तेरे पर आए थे, फिर या तो आता बाहर और दिखाता अपने एक्शन करके. जिस अंडरवर्ल्ड लाइफ की तुम लोग कॉपी करते हो, हम एक्चुअल में जी रहे हैं वो लाइफ. अपनी औकात में रहो नहीं तो कुत्ते की मौत मरोगे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement