
पाकिस्तान में संतों के एक प्रभावशाली समूह के सदस्य असद शाह जिलानी को 10 साल की घरेलू सहायिका (Domestic Help) की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जिलानी रानीपुर के पीर समूह के सदस्य हैं. जिलानी के घर से घरेलू सहायिका का शव बरामद किया गया था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
यह मामला पाकिस्तान के सिंध प्रांत का है. बच्ची की मौत के बाद कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे जिसमें बच्ची के शरीर पर प्रताड़ना के निशान देखे जा सकते हैं. एक वीडियो में बच्ची को गंभीर रूप से घायल अवस्था में देखा जा सकता है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि घायल बच्ची बेड पर बैठने की कोशिश करती है लेकिन गिर जाती है.
बताया जा रहा है कि बच्ची को असद की हवेली में काम करने के लिए रखा गया था. बच्ची का परिवार भी रानीपुर के पीर का अनुयायी है. बच्ची की मां ने बताया कि मेरी बच्ची को कई दिनों से प्रताड़ित किया जा रहा था. उसके शरीर पर चोट के निशान थे. मां की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और असद शाह जिलानी को गिरफ्तार कर लिया.