Advertisement

काबुल धमाके से गुस्साए अफगान राष्ट्रपति ने दिए हक्कानी और तालिबान आतंकियों को फांसी का आदेश

काबुल के राजनयिक इलाके में बुधवार को हुए भीषण हमले के बाद अफगान राष्ट्रपति अशरफ ग़नी ने वहां की जेलों में बंद 11 तालिबान और हक्कानी आतंकियों की मौत की सजा पर तामील का आदेश दिया है.

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ ग़नी (फाइल फोटो- रॉयटर्स) अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ ग़नी (फाइल फोटो- रॉयटर्स)
साद बिन उमर
  • काबुल,
  • 01 जून 2017,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST

काबुल के राजनयिक इलाके में बुधवार को हुए भीषण हमले के बाद अफगान राष्ट्रपति अशरफ ग़नी ने वहां की जेलों में बंद 11 तालिबान और हक्कानी आतंकियों की मौत की सजा पर तामील का आदेश दिया है.

काबुल धमाके में हक्कानी का हाथ
काबुल में हुए इस भीषण हमले में कम से कम 90 लोगों की मौत हो गई थी. अफगान अधिकारियों ने इस हमले के लिए तालिबान से जुड़े हक्कानी नेटवर्क पर आरोप लगाया है. अफगानिस्तान की खुफिया एजेंसी ने बुधवार देर रात बताया कि उसे विश्वस्त खुफिया सूचना मिली है कि बुधवार 31 मई की सुबह अफगानिस्तान के राजनयिक इलाके में हुए ट्रक बम विस्फोट की योजना पाकिस्तान में हक्कानी नेटवर्क ने बनाई, जिसमें PAK खुफिया एजेंसी ISI भी शामिल है.

Advertisement

टैंकर में 15 सौ किलो की विस्फोटक सामग्री
किसी भी आतंकी संगठन ने अब तक इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. अधिकारियों ने बताया कि 15 सौ किलो की विस्फोटक सामग्री गंदे पानी के टैंकर में छिपाई गई थी. इस धमाके की अब तक किसी भी आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है. हालांकि इसके पीछे हक्कानी नेटवर्क और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI (इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस) का हाथ बताया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement