Advertisement

नेतन्याहू हर वक्त PM मोदी के बारे में ही बात करते हैं: इजरायली संचार मंत्री

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन दिनों इजरायल के दौरे पर हैं. पीएम मोदी मंगलवार को वहां पहुंचे, वहां उनका जोरदार स्वागत हुआ. वहीं इजरायल के संचार मंत्री अयूब कारा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बताया कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू हर समय आपके बारे में बात करते रहते हैं.

नेतन्याहू ने पीएम मोदी को बताया अपना मित्र  नेतन्याहू ने पीएम मोदी को बताया अपना मित्र
केशवानंद धर दुबे/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन दिनों इजरायल के दौरे पर हैं. पीएम मोदी मंगलवार को वहां पहुंचे, वहां उनका जोरदार स्वागत हुआ. वहीं इजरायल के संचार मंत्री अयूब कारा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बताया कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू हर समय आपके बारे में बात करते रहते हैं. संचार मंत्री का यह बयान दोनों नेताओं के बीच गर्मजोशीपूर्ण संबंधों का परिचायक है.

Advertisement

 

प्रधानमंत्री मोदी को जब उनके संक्षिप्त भाषण के बाद बेन गुरियान हवाईअड्डे पर नेतन्याहू द्वारा इजरायल मंत्रियों से मिलवाया गया तो इसी दौरान अयूब कारा ने मोदी के साथ बातचीत में यह बात कही. उन्होंने ने कहा, वेलकम सर, मोदी सभी मंत्रियों से मुलाकात करते समय उनसे थोड़ी बहुत बात भी कर रहे थे. तभी कारा ने नेतन्याहू की ओर अपनी उंगली से इशारा करते हुए मोदी को बताया, हम आपको बहुत पसंद करते हैं. ये हर समय आपके बारे में ही बात करते रहते हैं. साथ ही नेतन्याहू ने पीएम मोदी को अपना मित्र बताया है. यह सुनकर मोदी हंस पड़े और अपना बायां हाथ मंत्री के कंधे पर रख दिया.

 

जब पीएम मोदी ने इजरायली पीएम नेतन्याहू से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का परिचय कराया तो, वो बोले कि आपको फिर से देखकर अच्छा लगा. मुझे खुशी है कि यह दिन आ गया. बता दें कि डोभाल मार्च के शुरूआत में इजरायल गए थे. ताकि प्रधानमंत्री की पहली यात्रा के लिए जमीनी तैयारी की जा सके.

Advertisement

 

बता दें कि इजरायल में विभिन्न धार्मिक नेताओं ने भी हवाईअड्डे पर प्रधानमंत्री से मुलाकात की. विधि मंत्री ने पीएम मोदी को कहा कि भगवान आपको आशीर्वाद दें. जब पीएम मोदी का परिचय कराया गया तो कृषि मंत्री ने कहा, 'सलाम, स्वागत, मैं भारत के साथ कारोबार करना चाहता हूं. मोदी इस पर मुस्कुराए और जवाब दिया, आपका बहुत-बहुत स्वागत है.'

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement