Advertisement

इंडोनेशिया में 6.9 तीव्रता का भूकंप, लोमबोक दहला

भूकंप के दशहत की वजह से इंडोनेशिया के लोमबोक इलाके से अब तक 4 लाख 17 हजार से अधिक लोग विस्थापित हो चुके हैं. जबकि 72 हजार घरों को नुकसान पहुंचा है.

सांकेतिक तस्‍वीर सांकेतिक तस्‍वीर
दीपक कुमार
  • नई दिल्‍ली,
  • 19 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 10:07 PM IST

इंडोनेशिया में रविवार शाम भारतीय समयानुसार 08.26 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं आ रही है.

अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने बताया कि 6.9 तीव्रता के इस भूकंप का केंद्र इंडोनेशियाई द्वीप लोमबोक में है. एक दिन में दूसरी बार है जब इस इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इससे पहले रविवार सुबह में भी 6.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. इससे पहले बीते 5 अगस्‍त को भी इंडोनेशिया के इसी इलाके में भूकंप के तेज झटके आए थे.

Advertisement

इसमें 110 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और काफी नुकसान हुआ था. ताजा आंकड़ों के अनुसार, दशहत की वजह से इंडोनेशिया के इस इलाके से अब तक 4 लाख 17 हजार से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं. वहीं 72,000 घरों, 671 स्कूलों, 52 अस्पतालों और 128 धर्मस्थलों को नुकसान पहुंचा है.

बता दें कि लोमबोक द्वीप से लगभग 1300 किलोमीटर की दूरी पर इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में एशियन गेम्‍स के 18वें संस्करण का आयोजन चल रहा है. इस टूर्नामेंट में 45 देशों के 11,000 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.

राष्ट्रीय आपदा प्रबंध एजेंसी (बीएनपीबी) के प्रवक्ता सुतोपो पुरवो नुगरोहो ने बताया कि भूकंप से लोगों में दहशत फैल गई और उन्होंने अपने घरों को छोड़ दिया है. लोमबोक द्वीप के इलाके में 5 अगस्त को 6.9 तीव्रता का भूकंप आया था और इसके बाद करीब 500 से ज्यादा भूकंप के ऑफ्टर शॉक आए थे. इसमें 9 अगस्त को 5.9 तीव्रता का एक झटका भी शामिल है.

Advertisement

इंडोनेशिया में भूकंप का खतरा बना रहता है क्योंकि ये देश 'रिंग ऑफ़ फायर' यानी लगातार भूकंप और ज्वालामुखीय विस्फोटों की रेखा पर स्थित है.ये रेखा प्रशांत महासागर के लगभग पूरे हिस्से को घेरती है. दुनिया के आधे से ज़्यादा सक्रिय ज्वालामुखी इसी रिंग ऑफ फायर का हिस्सा हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement