Advertisement

अमेरिका में एशियाई शख्स की पिटाई, कहा- अपने देश वापस जाओ

न्यूयॉर्क डेली अखबार ने पुलिस के हवाले से कहा कि फ्लेटिरॉन जिले के एक परिसर में रहने वाले जातोरस्की ने उस पर चिल्लाते हुये कहा, अपने देश वापस जाओ, तुम यहां क्या कर रहे हो?

 एशियाई शख्स की तसवीर जिसको अमरिकी शख्स ने पिटा एशियाई शख्स की तसवीर जिसको अमरिकी शख्स ने पिटा
राहुल मिश्र
  • न्यूयॉर्क, अमेरिका,
  • 03 मई 2017,
  • अपडेटेड 9:02 PM IST

अमेरिका में एक एशियाई शख्स के साथ पिटाई का मामला सामने आया है. एक अमेरिकी व्यक्ति ने एशियाई शख्स के मुंह पर घूंसा मारा और चिल्लाकर कहा हम श्वेत शक्ति हैं. अपने देश वापस जाओ, तुम यहां क्या कर रहे हो? पुलिस ने इस मामले में अमेरिकी शख्स के खिलाफ घृणा अपराध का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने कहा की 48 वर्षीय स्टीवन जातोरस्की सोमवार को न्यूयॉर्क के थर्ड एवेन्यू में 30 वर्षीय पीडि़त से भिड़ गया और उसकी पिटाई करने लगा.

Advertisement

न्यूयॉर्क डेली अखबार ने पुलिस के हवाले से कहा कि फ्लेटिरॉन जिले के एक परिसर में रहने वाले जातोरस्की ने उस पर चिल्लाते हुये कहा, अपने देश वापस जाओ, तुम यहां क्या कर रहे हो? पुलिस के मुताबिक, वह चिल्लाया की हम श्वेत शक्ति हैं और इसके बाद पीडि़त के मुंह पर मुक्का मार दिया. उन्होंने कहा की पहले जातोरस्की और पीड़ित के बीच कोई बात नहीं हुई थी. जातोरस्की को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement